कोर्ट में दोनों ने शादी के लिए आवेदन कर दिया था। लेकिन 40 दिन बाद विदेशी महिला ने मेरठ के माहौल, खानपान और संस्कृति को अपने अनुरूप नहीं बताते हुए डालचंद को शादी से इंकार कर दिया।
रुड़की रोड स्थित बलवंत एन्कलेव निवासी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी डालचंद का उनकी पत्नी से तलाक हो गया है। करीब एक साल पहले डालचंद ने शादी डॉट कॉम पर ब्राजील निवासी एना आरिया से संपर्क किया था।
एना ने डालचंद से शादी का प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी और मोहब्बत परवान चढ़ने गई। एना छह महीने पहले डालचंद से शादी करने के लिए मेरठ आ गई।
डालचंद ने एना को एक होटल में रखा। दोनों ने शादी करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आवेदन किया हुआ था। अपर जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने शादी की स्वीकृति के लिए एक महीने का समय दिया।
लेकिन 40 दिन बाद दोनों फिर कोर्ट पहुंचे और शादी का आवेदन निरस्त करने की मांग की। कोर्ट में दोनों के बयान दर्ज कराए गए। विदेशी महिला ने मेरठ का माहौल अपने अनुकूल न होना बताकर शादी से इंकार किया और अपने देश लौट गई।
विटामिन की कमी के लिए अच्छे खानपान की जरूरत
विदेशी महिला ने बताया कि वो 59 साल की तलाकशुदा हैं। उनके बच्चे हैं। पति से तलाक हो गया है। लेकिन परिवार, बच्चों, धेवते-धेवती, पोते-पोती को वो हमेशा के लिए नहीं छोड़ सकतीं। ब्राजील के अनुसार मेरठ की जलवायु, भोजन उनके अनुकूल नहीं है।
वो ब्राजील की है और उनको शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त भोजन की जरूरत है, लेकिन यहां ऐसा खाना नहीं मिल रहा है। मेरठ की संस्कृति भी बिल्कुल अलग है। वो मेरठ में अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसलिए ही शादी से इंकार कर दिया है।