Meerut Division Review Meeting : कोहरे में हादसे रोकने को गन्ना ट्राली और सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
डीएम दीपक मीणा ने एनडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सरधना में पहले से रिजर्व चल रही पीएसी को मौके पर बुलाया है। घटनास्थल पर डूबने वाले लोगों के परिजन भी पहुंच गए हैं। गंगा तट पर चीख पुकार मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ में नाव डूबने के हादसे का लिया संज्ञान। डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश। युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे के मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।