scriptधार्मिक स्थल पर दीवार निर्माण को लेकर खूनी संघर्ष, 37 सेकंड का वीडियो वायरल | Bloody conflict over construction of wall at a religious place 37 second video viral in Meerut | Patrika News
मेरठ

धार्मिक स्थल पर दीवार निर्माण को लेकर खूनी संघर्ष, 37 सेकंड का वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे सटे सरधना में गुरुवार को धार्मिक स्‍थल पर दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्‍थर बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेरठJan 04, 2024 / 05:15 pm

Vishnu Bajpai

meerut_religious_place_controversy.jpg
Meerut Religious Place Controversy: यूपी के मेरठ के सरधना में पांडुकशिला रोड पर विवादित भूमि पर धार्मिक स्‍थल की दीवार बनाकर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के लोगों मे खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने अवैध कब्जा हटवाया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट पत्‍थर बरसाते रहे। इस दौरान हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि सरधना में पांडुकशिला रोड पर अपनी भूमि बताकर जैन समाज के लोग मन्दिर का निर्माण करने पहुंचे थे। वहीं पाल समाज के लोगों ने इसे अपनी और तालाब की जमीन बताते हुए विरोध कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगो में खूनी संघर्ष हो गया। इसकी सूचना से पुलिस प्रशाासन में हड़कंप मच गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r5gyj

दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना पर एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम के सामने भी दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्‍थर फेंके। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जेसीबी से अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नगर पालिका ने यहां करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई। नगर पालिका के अनुसार, यहां तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया था। यहां विवाद के चलते नगर पालिका के दो तालाब गायब हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों समाज के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Hindi News / Meerut / धार्मिक स्थल पर दीवार निर्माण को लेकर खूनी संघर्ष, 37 सेकंड का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो