मेरठ-सहारनपुर की सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी ने 48 वर्षों से शिक्षक एमएलसी पद पर काबिज रहे ओमप्रकाश शर्मा काे मात देकर बढ़त बनाई। भाजपा समर्थकों ने इस सीट पर भी जीत का दावा कर दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयाेग की ओर से जीत की घाेषणा नहीं की गई थी।
इस तरह हुई जीत के साथ भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है। साेशल मीडिया पर भाजपा पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं का बधाई वाला सिलसिला गुरुवार रात से ही तेज हाे गया। लखनऊ क्षेत्र से शिक्षक एमएलसी के पद पर भाजपा प्रत्याशी उमेश दि्वेदी ने विजय प्राप्त की है। बरेली-मुरादाबाद क्षेत्र की शिक्षक एमएलसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. हरी सिंह ढिल्लों ने 7,960 वोट के साथ जीत हांसिल की।
देर रात तक आए रुझान के अऩुसार मेरठ-सहारनपुर शिक्षक खंड के विधान परिषद सदस्य के पद पर बीजेपी के उमीदवार श्री चन्द्र शर्मा ने लगभग चुनाव जीत लिया। इस सीट पर 48 साल से ओम प्रकाश शर्मा का कब्जा रहा है। प्रथम वरीयता की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने 7,186 वोट प्राप्त कर माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) के ओम प्रकाश शर्मा से 4,232 वोटों की निर्णायक बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरी वरीयता की मतगणना शुरू हुई।