scriptभाजपा सांसद ने पीएम मोदी से की यूपी में तीन हाईकोर्ट बैंच स्थापित कराने की मांग | BJP MP Rajendra Agarwal demand PM Modi to setup 3 high court benches | Patrika News
मेरठ

भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से की यूपी में तीन हाईकोर्ट बैंच स्थापित कराने की मांग

Highlights

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पीएम को लिखा पत्र
बेंच के लिए वकील 40 साल से कर रहे हैं मांग
संसद में कानून बनाकर बेंच की स्थापना की मांग

मेरठDec 16, 2019 / 09:06 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। लगातार 40 वर्ष से वकील वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग करते आ रहे हैं। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल इस मुद्दे को संसद में भी उठा चुके हैं। इसी मुद्दे पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि वकील हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए लगातार मांग उठाते आए हैं।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कोहरे से बढ़ी मुश्किलें, अगले तीन दिन में 2 डिग्री तक घटेगा तापमान

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वर्तमान में न्यायालयों में कुल 3.5 करोड़ मामले लंबित हैं। इनमें 46 लाख मामले उच्च न्यायालयों में और तीन करोड़ से से भी अधिक अधीनस्थ न्यायालयों में हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ही सात लाख से अधिक वाद लंबित चल रहे हैं। इन मामलों में समयबद्ध निस्तारण के लिए अनेक स्थानों पर उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना तथा न्यायाधीशों की नियुक्ति करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः छोटी-छोटी बातों पर आपा खोया है Praveen Kumar ने, वरना यह गेंदबाज बहुत आगे होता

उन्होंने लिखा है कि मेरठ के अलावा आगरा और गोरखपुर में भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने की मांग सांसद उठाते रहे हैं। सांसद ने कहा कि संबंधित उच्च न्यायालय की संस्तुति और प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने संपूर्ण न्याय व्यवस्था की समीक्षा करने और संसद में कानून बनाकर मेरठ के साथ-साथ आगरा और गोरखपुर में भी उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित कराए जाने की मांग की है।

Hindi News / Meerut / भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से की यूपी में तीन हाईकोर्ट बैंच स्थापित कराने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो