यह भी पढ़ेंः
अखिलेश के इस खास सिपाही ने संगीत सोम के घर पर हमले काे लेकर दिया बड़ा बयान, भाजपा नेताआें को भी एेसे घेरा यह भी पढ़ेंः
भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड आैर फायरिंग से हमले की इन गुत्थियाें को सुलझाने में पुलिस अफसरों को आ रहे पसीने 62 सीसीटीवी फुटेज पर काम भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम के आवास पर हमले के बाद से पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों ने लगातार मौका-ए-वारदात पर जांच की है। एसएसपी खुद इस मामले को लीड कर रहे हैं। एेसे में पुलिस का दावा है कि विधायक के घर पर हमले का मामला जल्द खोला जाएगा। हालांकि पुलिस को जांच में खासी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। कैंट आैर आसपास की 62 सीसीटीवी फुटेज निकालकर खंगाली जा रही हैं। साथ ही 800 सीडीआर निकलवार्इ गर्इ हैं। सीसीटीवी में जिस सफेद रंग की कार में सवार युवकों ने विधायक के घर पर हैंड ग्रेनेड आैर फायरिंग की थी, वे युवक काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। पुलिस इस कार के मालिक आैर काले रंग के कपड़े पहने युवकों की तलाश कर रही है। भाजपा विधायक के घर पर हमले के बाद पार्टी आैर क्षेत्र के काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। विधायक संगीत सोम का कहना है कि उनका किसी पर शक नहीं है। पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है आैर इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवार्इ होनी चाहिए।