यह भी पढ़ेंः
विवेक तिवारी जैसा केस यूपी के इस शहर में होेते-होते बचा, बस यहां बदले हुए थे किरदार आैर निशाना भी चूक गया ये था मामला ब्रह्मपुरी पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के एक पार्क में जुआ खेल रहे पांच जुआरियाें को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। आरोप है कि ये लोग प्रतिदिन पार्क में गुपचुप तरीके से जुआ खेलते हैं और इस पार्क में कई बार जुआ को लेकर लड़ाइयां भी हो चुकी हैं। आसपास के लोग भी इन जुआरियों से परेशान हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से छापा मारकर ही इन शातिर जुआरियों को पकड़ा था, लेकिन थाने में भाजपाइयों की भीड़ लग गई। आरोपियों की सिफारिश में थाने भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों को थाने से जमानत दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
बड़ी खबरः पुलिस सिपाही आैर पीएसी आरक्षी भर्ती 2018 की दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा के सेंटर बदले गए, सरकारी शिक्षकों ने दी थी ये चेतावनी पैसे के साथ पकड़ा जुआरियों को, छोड़ना पड़ा जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात ब्रह्मपुरी पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलोक विहार स्थित एक पार्क में छापा मारा। पुलिस को देखते ही पार्क में खुलेआम जुआ खेल रहे जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से हरिनगर निवासी सुशील पुत्र जगदीश, भगवतपुरा निवासी सोनू पुत्र सुमारी, आलोक विहार निवासी दिनेश पुत्र नानक, अरूण पुत्र हरकेश और जित्ते पुत्र कंवरप्रकाश को जुआ खेलते रंगे हाथ दबोच लिया। जुआरियों के पास से साढ़े सात हजार की नकदी और ताश की गड्डियां बरामद हुईं। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची तो उनकी हिमायत में थाने में भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। बताया जाता है कि आरोपियों को थाने से जमानत देकर छोड़ा जा रहा है।