scriptमोदी-योगी के सिपाही अब करने लगे हैं एेसे-एेसे काम भी, पार्क में गलत काम करते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा करने पहुंच गए थाने | BJP leaders-workers pressure on police in meerut | Patrika News
मेरठ

मोदी-योगी के सिपाही अब करने लगे हैं एेसे-एेसे काम भी, पार्क में गलत काम करते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा करने पहुंच गए थाने

भाजपा नेताआें आैर कार्यकर्ताआें ने पुलिस पर बनाया दबाव

मेरठOct 19, 2018 / 04:24 pm

sanjay sharma

meerut

मोदी-योगी के सिपाही अब करने लगे हैं एेसे-एेसे काम भी, पार्क में गलत काम करते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा करने पहुंच गए थाने

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून-व्यवस्था को लेकर दिए गए आदेश को खुद भाजपाई ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। मेरठ में तो कुछ भाजपाइयों ने पार्टी का स्तर इतना गिरा दिया कि लोग अब दूसरी पार्टी के निम्न स्तर कार्यकर्ताओं से करने लगे हैं। एक तरफ पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अराजकतत्व पर शिकंजा कसती है उन्हें पकड़ती है, थाने लाती है। तो दूसरी ओर इन्हीं असामाजिक तत्वों को छुड़ाने के लिए थाने में भाजपाई नेताओं की भीड़ जुट जाती है। ऐसा ही एक मामला थाना ब्रह्मपुरी में देखने को मिला। जहां पर जुआरियों को छुड़ाने के लिए भगवा धारी भाजपा नेता पहुंच गए आैर इन्हें छोड़ने के लिए हंगामा काटने लगे।
यह भी पढ़ेंः विवेक तिवारी जैसा केस यूपी के इस शहर में होेते-होते बचा, बस यहां बदले हुए थे किरदार आैर निशाना भी चूक गया

ये था मामला

ब्रह्मपुरी पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के एक पार्क में जुआ खेल रहे पांच जुआरियाें को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। आरोप है कि ये लोग प्रतिदिन पार्क में गुपचुप तरीके से जुआ खेलते हैं और इस पार्क में कई बार जुआ को लेकर लड़ाइयां भी हो चुकी हैं। आसपास के लोग भी इन जुआरियों से परेशान हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से छापा मारकर ही इन शातिर जुआरियों को पकड़ा था, लेकिन थाने में भाजपाइयों की भीड़ लग गई। आरोपियों की सिफारिश में थाने भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों को थाने से जमानत दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः पुलिस सिपाही आैर पीएसी आरक्षी भर्ती 2018 की दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा के सेंटर बदले गए, सरकारी शिक्षकों ने दी थी ये चेतावनी

पैसे के साथ पकड़ा जुआरियों को, छोड़ना पड़ा

जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात ब्रह्मपुरी पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलोक विहार स्थित एक पार्क में छापा मारा। पुलिस को देखते ही पार्क में खुलेआम जुआ खेल रहे जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से हरिनगर निवासी सुशील पुत्र जगदीश, भगवतपुरा निवासी सोनू पुत्र सुमारी, आलोक विहार निवासी दिनेश पुत्र नानक, अरूण पुत्र हरकेश और जित्ते पुत्र कंवरप्रकाश को जुआ खेलते रंगे हाथ दबोच लिया। जुआरियों के पास से साढ़े सात हजार की नकदी और ताश की गड्डियां बरामद हुईं। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची तो उनकी हिमायत में थाने में भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। बताया जाता है कि आरोपियों को थाने से जमानत देकर छोड़ा जा रहा है।

Hindi News / Meerut / मोदी-योगी के सिपाही अब करने लगे हैं एेसे-एेसे काम भी, पार्क में गलत काम करते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा करने पहुंच गए थाने

ट्रेंडिंग वीडियो