scriptफर्जी मैरिज ब्यूरो ने तीन हजार युवकों से की ठगी, पकड़ी युवतियों के मोबाइल से खुले बड़े राज | Big secrets revealed from mobile of girls caught in fake marriage bureau raid in Meerut | Patrika News
मेरठ

फर्जी मैरिज ब्यूरो ने तीन हजार युवकों से की ठगी, पकड़ी युवतियों के मोबाइल से खुले बड़े राज

Fake Marriage Bureau in Meerut मेरठ के जागृति बिहार इलाके में फर्जी मैरिज ब्यूरो में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल से कई बड़े राज खुल रहे हैं। युवतियों के मोबाइल में कई ऐसे नंबर मिले हैं जिन पर युवतियां बात कर लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करती थी। ये लड़कियां नंबर बदल—बदल कर लड़कों से रुपये ऐठने का काम करती थी। जब रुपये देने से मना कर दिया जाता था तो ये शादी से भी मना कर देती थीं।

मेरठJul 30, 2022 / 02:37 pm

Kamta Tripathi

फर्जी मैरिज ब्यूरो ने तीन हजार युवकों से की ठगी, पकड़ी युवतियों के मोबाइल से खुले बड़े राज

फर्जी मैरिज ब्यूरो ने तीन हजार युवकों से की ठगी, पकड़ी युवतियों के मोबाइल से खुले बड़े राज

Fake Marriage Bureau in Meerut जनपद में फर्जी मैरिज ब्यूरो पकड़े जाने के बाद से जिले के अन्य मैरिज ब्यूरो में हड़कंप मचा हुआ है। फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक नीरज गर्ग और डिंपल का मेरठ के अलावा दूसरे राज्यों में बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। ये दोनों ही शादी के इच्छुक लोगों को युवतियों से मिलवाते थे। रिश्ता तय होने के बाद युवतियां बातचीत शुरू कर अपने जाल में फंसाने का काम करती थीं। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर युवकों को ब्लैकमेल किया जाता था।
पुलिस ने पकड़ी गई लड़कियों के मोबाइल की जांच की। इनके मोबाइल में कई प्रकार के अश्लील और फैशन शो की वीडियो मिली हैं। जांच में सामने आया है कि शादी के लिए लोगों को लड़कियों के फर्जी परिजनों से मिलवाया जाता था। भरोसा होने के बाद ब्लैकमेल का खेल शुरू किया जाता था। ठगी के शिकार जब मैरिज ब्यूरो में आते थे तो डिंपल उनके साथ गाली-गलौज और डांटकर भगा देती थी। डर के कारण पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंच पाते थे।
यह भी पढ़े : मेरठ में चल रहा था फर्जी मैरिज ब्यूरो,शादी तय होने पर शातिर युवतियां करती थीं ये काम

इस गिरोह के टारगेट पर दूर-दराज के युवक रहते थे, जिससे कि वो ऑफिस में न आएं। पुलिस का दावा है कि फर्जी मैरिज ब्यूरो में करीब तीन हजार से अधिक युवकों से ठगी की जा चुकी है। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए सभी लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। इस तरह के कई मैरिज ब्यूरो के बारे में और पता चला है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / फर्जी मैरिज ब्यूरो ने तीन हजार युवकों से की ठगी, पकड़ी युवतियों के मोबाइल से खुले बड़े राज

ट्रेंडिंग वीडियो