scriptBREAKING : चंद्रशेखर बोले- यूपी से मोदी को जीतकर जाने नहीं दूंगा, खुद लडूंगा वाराणसी से चुनाव | bhem army chief chandrashekhar statement on bjp and pm modi | Patrika News
मेरठ

BREAKING : चंद्रशेखर बोले- यूपी से मोदी को जीतकर जाने नहीं दूंगा, खुद लडूंगा वाराणसी से चुनाव

-चंद्रशेखर ने कहा कि मैं समाजिक आंदोलन चला रहा हूं, अपने समाज की राजनीति कर रहा हूं और यह मैं करता रहूंगा।
-बुधवार शाम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलने अस्पताल पहुंचे।

मेरठMar 13, 2019 / 06:01 pm

Rahul Chauhan

chandrashekhar

BREAKING : चंद्रशेखर बोले- यूपी से मोदी को जीतकर जाने नहीं दूंगा, खुद लडूंगा वाराणसी से चुनाव

मेरठ। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से बुधवार शाम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलने अस्पताल पहुंचे। मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि मैं समाजिक आंदोलन चला रहा हूं, अपने समाज की राजनीति कर रहा हूं और यह मैं करता रहूंगा। मैं किसी चुनाव लड़ने या किसी पद की लालसा में ऐसा नहीं कर रहा हूं। मैं किसी से टिकट भी मांगने नहीं जा रहा। मैं तो यह चाहता हूं कि बहुजन समाज और दलित मजबूत हों।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से अस्पताल मिलने पहुंची प्रियंका को उनका संघर्ष और हिम्मत पसंद है

चंद्रशेखर ने कहा कि वह भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 में वापस नहीं आने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए हम मोदी को यूपी से जीतकर जाने नहीं देंगे। इसके लिए चाहे मुझे खुद उनके सामने वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरना पड़े। उन्होंने विपक्षी दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि भाजपा और मोदी को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अब भी चाहता हूं कि गठबंधन मोदी के खिलाफ वाराणसी से मजबूत उम्मीदवार उतारे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं खुद वहां से चुनाव लडूंगा।

Hindi News / Meerut / BREAKING : चंद्रशेखर बोले- यूपी से मोदी को जीतकर जाने नहीं दूंगा, खुद लडूंगा वाराणसी से चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो