गृह मंत्रालय भेजी गई रिपोर्ट झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में 5 जुलाई को भारत बंद के ऐलान की खबरें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ संगठनों ने इसका आह्वान किया है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। भारत बंद के मैसेज भेजकर भीड़ जुटाने को कहा जा रहा है। हालांकि, अभी कोई भी सीधे तौर पर इसमें सामने नहीं आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, 5 जुलाई को भारत बंद का इनपुट मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन भी पुख्ता इंतजाम में लगा है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय और शासन को भेजी गई है।
एसपी देहात ने कहा- इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है भारत बंद का इनपुट मिलने के बाद और रविवार शाम को बवाल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला था। पुलिस के आलाधिकारियों ने मंगलवार को ही प्रह्लादनगर समेत शहर के कई थानाक्षेत्रों का औचक निरीक्षण भी किया था। बुधवार को एसपी देहात अवनीश पांडे ने मवाना तहसील में लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को भारत बंद को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। इस पर किसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
यह कहा शहरकाजी ने वहीं, शहरकाजी जैनुस साजेदीन का कहना है कि 5 जुलाई को भारत बंद का कोई आह्वान नहीं किया गया है। वह किसी का समर्थन नहीं करेंगे। 5 जुलाई को किसी तरह का कोई बंद नहीं होगा। शहर में किसी को अमन-चैन को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर