scriptBharat Bandh: इस दिन भारत बंद का ऐलान, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट | Bharat Bandh 2019 latest news in hindi | Patrika News
मेरठ

Bharat Bandh: इस दिन भारत बंद का ऐलान, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया गया
मवाना में एसपी देहात ने गणमान्‍य लोगों के साथ की बैठक
5 जुलाई को भारत बंद की खबरों को बताया अफवाह

मेरठJul 04, 2019 / 01:03 pm

sharad asthana

Bharat Bandh

satna Bandh

मेरठ। मॉब लिंचिंग के खिलाफ भारत बंद की खबरों को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई 2019 को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बुधवार को मवाना में एसपी देहात ने तहसील अधिकारियों और गणमान्‍य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

पलायन मामलाः हिंदू संगठन ने प्रदर्शन के बाद प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

गृह मंत्रालय भेजी गई रिपोर्ट

झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा हत्‍या के विरोध में 5 जुलाई को भारत बंद के ऐलान की खबरें चल रही हैं। बताया जा रहा है क‍ि कुछ संगठनों ने इसका आह्वान किया है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। भारत बंद के मैसेज भेजकर भीड़ जुटाने को कहा जा रहा है। हालांकि, अभी कोई भी सीधे तौर पर इसमें सामने नहीं आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, 5 जुलाई को भारत बंद का इनपुट मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन भी पुख्ता इंतजाम में लगा है। ऐसे में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय और शासन को भेजी गई है।
यह भी पढ़ें

पाॅश कालोनी के मकान में चलता मिला देह व्यापार, छापेमारी के बाद मच गई अफरातफरी, देखें वीडियो

एसपी देहात ने कहा- इस पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है

भारत बंद का इनपुट मिलने के बाद और रविवार शाम को बवाल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला था। पुलिस के आलाधिकारियों ने मंगलवार को ही प्रह्लादनगर समेत शहर के कई थानाक्षेत्रों का औचक निरीक्षण भी किया था। बुधवार को एसपी देहात अवनीश पांडे ने मवाना तहसील में लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 5 जुलाई को भारत बंद को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। इस पर किसी को ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: हिन्दू संगठन ने सीएम योगी से मेरठ में साजिश रचने वालों के खिलाफ ये कार्रवाई करने की मांग की

यह कहा शहरकाजी ने

वहीं, शहरकाजी जैनुस साजेदीन का कहना है कि 5 जुलाई को भारत बंद का कोई आह्वान नहीं किया गया है। वह किसी का समर्थन नहीं करेंगे। 5 जुलाई को किसी तरह का कोई बंद नहीं होगा। शहर में किसी को अमन-चैन को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Meerut / Bharat Bandh: इस दिन भारत बंद का ऐलान, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो