scriptHanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो | Bhandaras in Meerut on Hanuman Jayanti and recitation of Sunderkand in Mandir | Patrika News
मेरठ

Hanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो

Hanuman Jayanti Bhandaras in Meerut: हनुमान जयंती पर मेरठ में सड़कों से लेकर मंदिरों तक कार्यक्रमों की धूम रही।

मेरठApr 06, 2023 / 07:56 pm

Kamta Tripathi

a628_1.jpg
मेरठ में हनुमान जयंती के अवसर पर आज जगह-जगह धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान हुए। मेरठ में हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से ही मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

दिन में 11 बजे के बाद सड़कों के किनारे जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
Hanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो
हालात ये हो गए कि भंडारों पर लगी भीड़ के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। मेरठ के प्रमुख हनुमान मंदिरों में रात से ही सजावट की गई थी। दिन में तीन बार बाबा हनुमान की विशेष आरती और उनको चोला चढ़ाया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ju1k0
मेरठ में गढ़ रोड, हापुड रोड, बेगमपुल के अलावा पुराने शहरों में जगह-जगह हनुमान भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया।


यह भी पढ़ें

Hanuman Jayanti 2023: मेरठ में हनुमान जयंती की धूम, मंदिरों में विशेष सजावट

सड़कों के किनारे लगाए गए भंडारे देर शाम तक चलते रहे। भंडारों में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव में भी जगह—जगह भंडारों का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया।

Hanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो
गांव के मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया। मेरठ के मवाना, किठौर और सरधना कस्बों में हनुमान जयंती पर सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे।

Hindi News / Meerut / Hanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो