पुलिस के अनुसार आज मंगलवार को गांव खजूरी निवासी ग्रामीण अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर चारा लेने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान जब ग्रामीण खजूरी-लालपुर के बीच चकरोड से खेत पर पहुंचे तो चकरोड़ के बीच खून पड़ा मिलने पर ग्रामीणों ने भैंसा बुग्गी रोक ली।
इसके बाद वे उतरकर छानबीन करते हुए आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर ईख के खेत में गर्दन कटा शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। सिर कटी लाश देख दोनों युवकों के होश उड़ गए। दोनों बिना चारा लिए गांव लौट आए और ग्रामीणों को गर्दन कटा शव मिलने की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और आसपास गांव के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तकरीबन दो घंटे तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद गांव के युवकों द्वारा मोबाइल पर गर्दन कटी लाश की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई।
Shot Dead In Meerut : देर रात सरेआम युवक की पिस्टल से गोली मारकर हत्या, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद शव की पहचान कपड़े, बेल्ट और हाथ में चोट से कपिल पुत्र धीरेंद्र के रूप में हुई। कपिल की हत्या की जानकारी पिता धीरेंद्र को हुई तो वो मौके पर पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गर्दन कटा शव की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों से जानकारी ली। पुलिस आसपास के खेतों में कपिल के शव से गायब गर्दन की तलाश कर रही है। पुलिस घटना को प्रेम-प्रसंग जोड़कर मान रही है। ग्रामीणों ने बताया कपिल के पिता धीरेंद्र उर्फ भगत जमीदार हैं और गांव के एक सम्मानित व्यक्ति हैं, वहीं मृतक कपिल नशे का आदी है। कपिल दो दिन से धर से गायब था।