scriptअपने सगे भार्इ की हत्या करने से पहले पंचायत में किया था एेलान, इसकेे पीछे बतार्इ जा रही यह वजह | Before murder his brother Elan Panchayat by other brothers in meerut | Patrika News
मेरठ

अपने सगे भार्इ की हत्या करने से पहले पंचायत में किया था एेलान, इसकेे पीछे बतार्इ जा रही यह वजह

पत्नी ने घर के लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया, पुलिस जांच में जुटी

मेरठAug 17, 2018 / 02:48 pm

sanjay sharma

meerut

अपने सगे भार्इ की हत्या से पहले पंचायत में किया था एेलान, इसकेे पीछे बतार्इ जा रही यह वजह

मेरठ। गांव में कुछ दिन पूर्व हुई पंचायत में भाइयों के बीच सुलह कराने के लिए ग्रामीणों ने सभी प्रयास किए। भाइयों के बीच जब सुलह नहीं हुई तो भाइयों ने मिलकर अपने भाई के लिए खुलेआम ऐसा ऐलान किया कि पंचायत भी उनका ऐलान सुनकर दंग रह गई। ऐलान कर तीनों भाई पंचायत से चले गए।
यह भी पढ़ेंः ल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निदेशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

मकान के बंटवारे को लेकर था विवाद

किठौर थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात भतीजे और भाइयों ने शराब ठेकेदार को गोलियों से भून डाला। हत्या की वजह मकान के बंटवारे की रंजिश बताई जा रही है। मृतक की पत्नी ने उसके दो भाइयों और भतीजे को नामजद करते हुए तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार भड़ोली निवासी नरेश का नंगली में देशी शराब का ठेका है। नरेश की पत्नी विमलेश के अनुसार करीब 10.30 बजे नरेश अपनी बाइक से ठेके से वापस लौट रहा था। इसी दौरान सादुल्लापुर मार्ग पर नरेश के भाई तरेशपाल, लवकुश और तरेशपाल के पुत्र रोबिन ने नरेश को रोककर उस पर गोलियां बरसा दीं। नरेश को तीन गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश (42) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने गांव मेें पहुंचकर मृतक की पत्नी विमलेश व अन्य परिजनों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुए बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला

पत्नी ने भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

बदहवास विमलेश ने बताया कि मृतक के चार भाई और हैं। सबसे बड़ा तरेशपाल, दूसरे नंबर का नरेश, आदि भाई इसी गांव में रहते हैं। मृतक की पत्नी विमलेश ने बताया कि उनका परिवार अपने ससुर के पैतृक मकान में रहता है, जिसकी कीमत करीब सात लाख है। इसी मकान के बंटवारे को लेकर नरेश और उसके भाइयों तरेशपाल व अन्य के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। पंद्रह दिन पूर्व विवाद के बाद गांव में पंचायत हुई थी। आरोप है कि तरेशपाल के पुत्र रोबिन ने भरी पंचायत मेें नरेश के कत्ल का ऐलान किया था, लेकिन मृतक नरेश इसे मात्र धमकी समझता रहा। विमलेश ने तरेशपाल व उसके पुत्र रोबिन व अपने दूसरे अन्य देवर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हत्या के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार हैं।

Hindi News / Meerut / अपने सगे भार्इ की हत्या करने से पहले पंचायत में किया था एेलान, इसकेे पीछे बतार्इ जा रही यह वजह

ट्रेंडिंग वीडियो