scriptदिवाली से पहले ही इन शहरों की हवा हुई ज्यादा जहरीली, तीन दिन में इतनी बढ़ जाएगी ठंड | before Diwali air pollution increased west up delhi ncr | Patrika News
मेरठ

दिवाली से पहले ही इन शहरों की हवा हुई ज्यादा जहरीली, तीन दिन में इतनी बढ़ जाएगी ठंड

Highlights
मुजफ्फरनगर और मेरठ की हवा हुई सबसे खराब
दिवाली पर कई शहरों का एक्यूआई बढऩे का अंदेशा
वेस्ट यूपी में रात के तापमान में आयी गिरावट

मेरठOct 24, 2019 / 06:06 pm

sanjay sharma

winter_1.jpg
मेरठ। दिवाली से पहले वेस्ट यूपी के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता और जयादा खराब हो गई है। रात के तापमान में बढ़ोतरी के कारण स्मॉग भी बढ़ गया है। वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही। यहां एक्यूआई 343 तो मेरठ का एक्यूआई 280 रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम मे उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा।
यह भी पढ़ेंः युवक की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव घर के सामने फेंक कर फरार हो गए

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त वायु प्रदूषण है। खेतों में पराली जलाने के कारण कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है, इसके चलते सांस, दमा, टीबी के मरीजों को ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। वहीं मौसम में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। दिवाली से पहले कई शहरों में अचानक एक्यूआई बढ़ गया है। मेरठ का एक्यूआई 280, मुजफ्फरनगर का 343, नोएडा का 246, ग्रेटर नोएडा का 238, दिल्ली का 242 और बागपत का एक्यूआई 231 हो गया है। मेरठ में अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा। दिवाली तक तापमान में एक से दो डिग्री की कमी की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः रुझानों पर विपक्षी दलों के चेहरे खिले, बोले- जब जनता बदला लेती है तो खिसक जाती है जमीन

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में भले ही हवा की स्थिति में सुधार हो, लेकिन सुबह और रात के समय हवा ज्यादा खराब हो रही है। स्मॉग भी सुबह और रात को ही सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। यदि उचित इंतजाम नहीं किए गए तो इस महीने के आखिर तक वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि अभी रात में ठंड बढऩेे से स्मॉग भी बढ़ेगा। मौसम में अभी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा।

Hindi News / Meerut / दिवाली से पहले ही इन शहरों की हवा हुई ज्यादा जहरीली, तीन दिन में इतनी बढ़ जाएगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो