ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस समेत बैंक अधिकारियों के चार संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से अगले 48 घंटे तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। हड़ताल वापस होने से अब लोगों को सहूलियत होगी। हड़ताल के दौरान एटीएम में कैश की उपलब्धता की समस्या बढ़ सकती थी।
बैंक अधिकारियों के चारों संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उन्हें सरकार से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। इसलिए वे फिलहाल हड़ताल के फैसले को स्थगित कर रहे हैं। 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की योजना के विरोध में बैंक अधिकारियों के चार संगठनों ने 26 और 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..