जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि अब अनलाक में फिर से बैंकों का समय पहले की तरह हो गया है। अब बैंकों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक कामकाज होगा। आंशिक लाकडाउन में बैंकों का समय घटाकर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया था। इसके अलावा बैंक की शाखाओं में आधे कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा था। बैंक शाखाओं में सीमित सेवाएं ही दी जा रही थीं। मगर अब बैंकों में पहले की तरह ही कामकाज शुरू हो गया है।
पैसों की निकासी में इजाफा उन्होंने बताया कि अब बैंकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैंक शाखाओं में काम होगा। दोपहर में आधा घंटा लंच होगा। इसे जिले की सभी बैंक शाखाएं अपने हिसाब से रख सकती हैं। इसके साथ अब बैंकों में पूरा स्टाफ आएगा। बैंकिंग का समय बढ़ने से लोगों को सुविधा होगी। वहीं, दो दिन में ही बैंकों में जमा की तुलना में निकासी बढ़ी है। वेतनभोगी और पेंशनभोगियों की संख्या निकासी करने वालों में ज्यादा है।
इंटरनेट बैंकिंग का अधिक करें इस्तेमाल उन्होंने कहा कि बैंकों में संक्रमण से बचाव के लिए शरीरिक दूरी का पालन किया जाए। ग्राहकों से भी उन्होंने अपील की है कि जरूरी होने पर ही बैंक आएं। अगर इंटरनेट बैंकिंग से काम हो सकता है तो उसे ही अधिक प्राथमिकता दें। वहीं, बैंक खुलने के बाद लोग बैंक में नकद निकालना, जमा करना, ड्राफ्ट, एनईएफटी, आरटीजीएस, लोन आदि के लिए पहुंच रहे हैं।