यह भी पढ़ेंः
कोरोना से महिला ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या हुई 22, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 369 पत्र के अनुसार प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अपने परिजनों से बात कराने, शासन व अन्य किसी से बात कराने के लिए दो डेडीकेटेड मोबाइल फोन इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज के पास रखना रखे जाएंगे। इन मोबाइल नंबरों की सूचना मरीज के परिजनों तथा महानिदेशक के कार्यालय पर उपलब्ध करानी होगी ताकि आवश्यकता पडऩे पर मरीजों से समय-समय पर बात करना संभव हो सके।
यह भी पढ़ेंः
चिकित्सक ने प्रसव कराने से किया इनकार तो दूसरे अस्पताल में जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, नाम रखे क्वारेंटीन और सैनिटाइजर मरीजों के मोबाइल न रखने के आदेश को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष ने इसको लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। विपक्ष का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे कोविड-19 वार्ड की कमियां उजागर न हो सके। इस बारे में मेडिकल कोविड-19 वार्ड के प्रभारी केजीएमयू के डा. वेद प्रकाश ने बताया कि अब मेडिकल वार्ड की सुविधा बिल्कुल दुरूस्त हो चुकी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक सभी मरीजों को बेहतर तरीके से ध्यान रख रहे हैं। डा. वेद प्रकाश ने बताया कि मरीजों से भी फोन पर बात कर वार्ड की साफ-सफाई,दवाई और खाने के बारे में जानकारी ली जा रही है।