यह भी पढ़ेंः
VIDEO: चोरी रोकने के कारण हुर्इ थी भाजपा विधायक के रिश्तेदार की हत्या, पुलिस को महिला की भी तलाश पुलिस चौकी के पास हुर्इ घटना शास्त्रीनगर एल ब्लाॅक में रहने वाले दरोगा दीपांशु गोविल की विजिलेंस में गाजियाबाद में तैनाती है। उनकी पत्नी जया अपनी छह साल की बेटी अाध्या को लेकर मयूर विहार में अपनी मायके गर्इ हुर्इ थी। सुबह वह करीब 11 बजे जया अपनी मां कुमुद व बेटी के साथ र्इ-रिक्शा से लौट रही थी। तेजगढ़ी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर डी ब्लाॅक आेवरब्रिज के पास पीछे लगे दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने र्इ-रिक्शा रुकवा लिया आैर दरोगा की पत्नी से पर्स लूट लिया आैर मुंह चिढ़ाते हुए धमकी भी दी।
यह भी पढ़ेंः
दो दिन से गायब पति की तलाश के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची महिला, देखें वीडियो बदमाशों से भिड़ गर्इ जया गुस्सार्इ दरोगा की पत्नी जया बदमाशों से भिड़ गर्इ। इस पर एक बदमाश ने जया को धक्का दे दिया। गिरने के बाद जया ने हिम्मत नहीं हारी आैर बाइक पर सवार एक बदमाश की बाजू पकड़ ली। इस पर बदमाश घबरा गए आैर बाइक दौड़ा दी। जया ने बदमाश की बाजू नहीं छोड़ी। करीब 500 मीटर तक बदमाशों के साथ बाइक पर घिसटती रही। इसमें जया के हाथ आैर जबड़े में काफी चोट आयी। चोट के कारण पकड़ ढीली होने पर बदमाश किसी तरह भागने में सफल हो गए। जया का आरोप है कि र्इ-रिक्शा चालक का व्यवहार भी ठीक नहीं था, उनके गिरने के बावजूद उसने र्इ-रिक्शा नहीं रोका।
यह भी पढ़ेंः
अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए लोगों ने किया हंगामा घटना के बाद आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए आैर उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों को कोर्इ खौफ नहीं रह गया है। लोगों के सूचना देने के बाद भी फैंटम पुलिस करीब आधा घंटे बाद पहुंची। इसके बावजूद पुलिस ने बदमाशों को ढूंढ़ने की कोशिश नहीं की। घायल जया को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इतनी बात पर कर दी सुपरवाइजर की हत्या, जब राज खुला तो शव को तलाशने जुटी पुलिस हाथ आैर जबड़े में फ्रेक्चर बाद में दरोगा दीपांशु भी नर्सिंग होम पहुंच गए आैर उन्होंने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करार्इ। हालांकि केस दर्ज कराने के बाद भी पुलिस को बदमाशों के बारे में कोर्इ सुराग नहीं मिल पाया। जया के हाथ आैर जबड़े में फ्रेक्चर बताया गया है। महिला के जबड़े का आॅपरेशन होगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की आेर से लेटलतीफी पर दरोगा व उनके परिवार के लोगों में गुस्सा है।
यह भी पढ़ेंः
ईद से पहले उजड़ गई खुशियां, अस्पताल में किया हंगामा आम लोगों के साथ क्या होगा शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं अब पुलिस वालों के परिवार के साथ भी हो रही हैं तो बदमाशों में पुलिसिया खौफ खत्म होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस की लापरवाही हर घटना में साफ दिख रही है, क्योंकि अगर घटना के बाद पुलिस तत्परता दिखाए तो बदमाश पकड़े जा सकते हैं, लेकिन एेसा नहीं हो रहा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..