scriptबीएड की परीक्षा रद्द होने की अफवाह पर न दें ध्यान, 10 सितंबर से ही होंगे एग्जाम | B.Ed Final Year Examination in CCSU from 10 September | Patrika News
मेरठ

बीएड की परीक्षा रद्द होने की अफवाह पर न दें ध्यान, 10 सितंबर से ही होंगे एग्जाम

Highlights
– सीसीएसयू से संबंध 77 काॅलेज बनाए गए केंद्र- केंद्र तय कर वेबसाइट पर किए गए अपलोड- नेट परीक्षा तिथि से मिल रहे बीएड परीक्षा तिथि को किया जाएगा संशोधित

मेरठSep 01, 2020 / 12:53 pm

lokesh verma

ccsu.jpg
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विवि से संबंधित बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आगामी 10 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए कुल 77 कालेजों को परीक्षा केंद बनाया गया है। विवि ने बीएड परीक्षा केंद्र तय करने के बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रूप नारायण के अनुसार, बीएड के पेपर की शुरुआत 10 सितंबर से ही होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नेट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चलते बीच में कुछ पेपरों की तिथि में संशोधन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- BSF जवान की गोली लगने से मौत, सूचना मिलते ही घर पहुँचे मंत्री

विवि नेट और बीएड परीक्षा की एक ही तिथि के चलते संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। मुख्य परीक्षाओं में भी नेट परीक्षा तिथि एक ही दिन होने के कारण उनको भी आगे की तिथि में करवाया जाएगा। दस सितंबर से बीएड परीक्षा नहीं होने की तथ्यहीन सूचना से छात्र-छात्रा असमंजस में थे। दावा किया जा रहा था कि दस सितंबर से बीएड के पेपर नहीं होंगे।
विवि के अनुसार बीएड के पेपर दस सितंबर से ही शुरू हो रहे हैं। विवि ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सत्यता के लिए वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार उक्त परीक्षा के लिए मेरठ में 29, गाजियाबाद में 12, बुलंदशहर में 10, हापुड़ में चार, नोएडा में छह, बागपत में पांच, मुजफ्फरनगर में तीन, शामली में दो और सहारनपुर में छह केंद्र रहेंगे।

Hindi News / Meerut / बीएड की परीक्षा रद्द होने की अफवाह पर न दें ध्यान, 10 सितंबर से ही होंगे एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो