यह भी पढ़ें-
BSF जवान की गोली लगने से मौत, सूचना मिलते ही घर पहुँचे मंत्री विवि नेट और बीएड परीक्षा की एक ही तिथि के चलते संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। मुख्य परीक्षाओं में भी नेट परीक्षा तिथि एक ही दिन होने के कारण उनको भी आगे की तिथि में करवाया जाएगा। दस सितंबर से बीएड परीक्षा नहीं होने की तथ्यहीन सूचना से छात्र-छात्रा असमंजस में थे। दावा किया जा रहा था कि दस सितंबर से बीएड के पेपर नहीं होंगे।
विवि के अनुसार बीएड के पेपर दस सितंबर से ही शुरू हो रहे हैं। विवि ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सत्यता के लिए वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार उक्त परीक्षा के लिए मेरठ में 29, गाजियाबाद में 12, बुलंदशहर में 10, हापुड़ में चार, नोएडा में छह, बागपत में पांच, मुजफ्फरनगर में तीन, शामली में दो और सहारनपुर में छह केंद्र रहेंगे।