माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पांच दिनों की रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। माफिया अतीक अहमद का मेरठ से बहुत पुराना नाता रहा है।
Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में हाईअलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार मेरठ का नाम सुर्खियों में है। मेरठ में अतीक अहमद की बहन और जीजा रहते हैं। उमेश पाल हत्या मामले में डॉ. अखलाक को जेल भेजा जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज मुस्लिम गुडडू भी मेरठ डा. अखलाक के घर पनाह पा चुका है।एसटीएफ की जांच में सामने आया कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा असद दो साथियों के साथ घर पर आया था।