scriptमेरठ में बरामद हुआ हथियार का जखीरा और बुलेटप्रूफ जैकेट, संदिग्ध हुए पंचर कार से फरार | Arms and bulletproof jacket recovered in Ganganagar absconding from p | Patrika News
मेरठ

मेरठ में बरामद हुआ हथियार का जखीरा और बुलेटप्रूफ जैकेट, संदिग्ध हुए पंचर कार से फरार

गंगा नगर क्षेत्र में फैंटम पुलिस शिकायत पर चेकिंग करने पहुंची थी पुलिस
 

मेरठFeb 02, 2018 / 12:39 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। गंगानगर स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर चेकिंग के लिए पहुंची फैंटम पुलिस का सामना मकान के भीतर रह रहे बदमाशों से हो गया। फैंटम पुलिसकर्मियों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि वह जिस मकान में तलाशी लेने जा रहे हैं वहां पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस शातिर बदमाशों से उनका मुकाबला हो जाएगा। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही मकान का दरवाजा खटखटाया। युवक ने दरवाजा खोला। युवक ने पुलिस कर्मी देख उनके ऊपर पिस्टल तान दी और एक फैटमकर्मी को पिस्टल से कवर करते हुए बाहर तक ले गए। इसके बाद बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देकर एक पंचर कार से फरार हो गए।
ये है मामला

एसओ गंगानगर दिनेश चंद्र को मवाना रोड स्थित यशोदा कुंज कॉलोनी के मकान नंबर 160 में कुछ युवकों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने फैंटम को चेकिंग के लिए भेजा। मकान के भीतर पंचर खड़ी एक स्विफ्वट कार में दो युवक बैठे मिले। फैंटम पुलिसकर्मियों ने उन्हें नजरअंदाज किया और मकान का दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटा दिया। मकान के भीतर से एक युवक निकला और उसने पुलिसकर्मी पर पिस्टल तान दी। पुलिसकर्मी को पिस्टल से कवर करता हुआ वह स्विफट कार तक आया और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कार में बैठकर तीनों युवक फरार हो गए।
हथियारों का जखीरा

मकान की तलाशी लेने पर .38, बोर के आठ, 12 बोर के 25 कारतूस, पिस्टल की मैगजीन, कपड़े व कुछ आपत्तिजनक सामान और बदमाशों की एक फोर्ड फिगो कार भी बरामद हुई। मकान के भीतर से बुलेटप्रूफ जैकेट भी बरामद हुई। घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया और एसपी देहात राजेश कुमार सहित एसओ दिनेश चंद भी मौके पर पहुंच गए। यह मकान लखनऊ निवासी विवेक शर्मा का है। जानकारी करने पर विवेक ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली उनकी बहन ने मकान को हस्तिनापुर निवासी हरजीत नाम के युवक को किराए पर दिया था। एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अमले को जानकारी नहीं

गंगा नगर जैसी पॉश कालोनी में बदमाश रह रहे थे और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि मकान में रूकने वाले तीन युवक कौन थे।
गाड़ी पर पंजाब का नंबर

पुलिस ने जो गाड़ी बरामद की है उस पर पंजाब का नंबर है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि यह नंबर कहां का है और किसकी गाड़ी है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में बरामद हुआ हथियार का जखीरा और बुलेटप्रूफ जैकेट, संदिग्ध हुए पंचर कार से फरार

ट्रेंडिंग वीडियो