यह भी पढ़ेंः
इस सुविधा के साथ यह बैंक दे रहा कम दरों पर लोन, इसके साथ ये ऑफर भी दिया, देखें वीडियो टीपी नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड के मोहकमपुर पंजाब नेशनल बैंक में बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाश बैंक के भीतर घुसे। जब वह रुपया नहीं ले जा पाए तो बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड गनमैन रोहित की राइफल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डा. एएन सिंह और सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और बैंक का डीवीआर कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः
जेल भेजी गई इस इंस्पेक्टर से रकम बरामदगी के लिए पुलिस ने लिया रिमांड पर वहीं बैंक में तैनात गनर रोहित ने बताया कि चारों बदमाश नकाबपोश थे। दो के चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था और दो ने हेलमेट पहना हुआ था बैंक में घुसते ही चारों में गनर और बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया और फायर करते हुए कैश लूटने का प्रयास किया, पर गनर के विरोध करने पर वह गनर की रायफल और एक बैग लूटकर फरार हो गए बैग में एक टैब और जरूरी दस्तावेज बताए जा रहे हैं। लूट की सूचना और बैंक में बदमाशों के होने से वहां पर मौजूद ग्राहकों में दहशत का माहौल है। वहीं सीओ चक्रपाणि ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है। इसके अलावा बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी की जा रही है।