scriptMeerut: अनुभव ने एशियन आइस स्केटिंग में जीता गोल्ड, लौटने पर जोरदार स्वागत, देखें वीडियो | Anubhav Gupta won gold in South East Asian ice skating | Patrika News
मेरठ

Meerut: अनुभव ने एशियन आइस स्केटिंग में जीता गोल्ड, लौटने पर जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के आइस स्केटर की बेल्जियम टूर्नामेंट की तैयारी
सिंगापुर में एशियन आइस स्केटिंग में 30 टीमें थी शामिल
देश में आइस स्केटिंग की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

 

मेरठJan 11, 2020 / 12:47 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सिंगापुर (Singapore) में साउथ-ईस्ट एशियन आइस स्केटिंग प्रतियोगिता (Southeast Asian Ice Skating Tournament) में मेरठ (Meerut) के आइस स्केटर अनुभव गुप्ता (Anubhav Gupta) ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल (Gold Medal) पर कब्जा किया। वहां से लौटने पर अनुभव का स्केटिंग एसोसिएशन ने अटल सेवा केंद्र में सम्मानित किया। अनुभव ने बताया कि सिंगापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें उसने गोल्ड जीता।
यह भी पढ़ेंः सिंगर नोडी सिंह के गीतों पर लोहड़ी महोत्सव में खूब झूमे युवा, देखें वीडियो

आइस स्केटर अनुभव ने बताया कि उनका सपना देश का नाम रोशन करने का है, लेकिन देश में खेेलों को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाता। मेरठ कालेज से बीए कर रहे अनुभव ने बताया कि प्रैक्टिस के लिए उन्हें विदेश में जाना पड़ता है। अगर देश में ही युवाओं के मौका मिले तो यहां पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देश में खेलों को सरकार कोई प्रोत्साहन नहीं देती है। अनुभव गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब मेरठ पहुंचे तो उनके परिजनों और दोस्तों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब वह बेल्जियम में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे।

Hindi News / Meerut / Meerut: अनुभव ने एशियन आइस स्केटिंग में जीता गोल्ड, लौटने पर जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो