यह भी पढ़ेंः
तीन बच्चे गायब करने के शक में भीड़ ने महिला को पीटा, फिर कई घंटे बाद आयी ऐसी खबर कि हर कोई रह गया सन्न कालेज से लौट रही थी छात्राएं मेरठ कालेज से कचहरी की ओर स्कूटी से आ रही छात्राओं के पीछे स्कूटी पर सवार मनचला पीछे लग गया। वह इनके पीछे चलकर छेड़खानी और कमेंट्स करने लगा। जब छात्राएं परेशान हो गई तो उन्होंने कचहरी पुल के पास अपनी स्कूटी रोकी और पीछे आ रहे मनचले को रोक लिया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करते-करते ही एक ही छात्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। छात्राओं के साथ वहां मौजूद लोगों ने भी इस मनचले की पिटाई की। थोड़ी देर में ही लालकुर्ती थाना पुलिस वहां पहुंच गई। छात्राएं मनचले को पुलिस को सौंपकर वहां से चली गई। पुलिस का कहना है कि छात्राओं ने इसके खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः
पुलिस चौकी के पास एक्सीडेंट होने के बाद युवक को पीटा, फिर कैंटर से कुचलकर मार डाला स्कूल की छुट्टी के समय छात्राओं को रोका लिसाड़ी गेट क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटर कालेज में छेड़छाड़ का दूसरा मामला हुआ। यहां पहले से ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें पुलिस के पास पहुंची थी और यहां एंटी रोमियो स्कावयड को भी स्कूल खुलने और छुट्टी होने के समय तैनात किया गया था। कुछ दिन तो यहां सख्ती रही, लेकिन फिर कोई नहीं मिला। इसी का फायदा उठाकर दो बाइक सवार युवकों ने नाला पुल पर रोक लिया। इन मनचलों ने छात्राओं से इनके मोबाइल नंबर मांगे। इस पर छात्राओं ने इनका विरोध किया। इसी बीच दो छात्राओं के परिजन वहां पहुंच गए और मनचलों को पकड़ने का प्रयास किया। चारों मनचले हापुड़ रोड की ओर भाग निकले। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट नजीर अली खान का कहना है कि पुलिस स्कूल के आसपास गश्त करती है। मनचलों की पहचान करके इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।