scriptValentine Day से पहले एंटी रोमियो टीम उतरी सड़कों पर, मनचलों की आई शामत, देखें Video | Anti Romeo campaign started in Meerut before Valentine's Day | Patrika News
मेरठ

Valentine Day से पहले एंटी रोमियो टीम उतरी सड़कों पर, मनचलों की आई शामत, देखें Video

Highlights- यूपी में छेड़छाड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी को देख मेरठ पुलिस सतर्क- 181 कॉलेजों के आसपास चलाया गया एंटी रोमियो अभियान- पुलिस ने 4 मनचलों को किया गिरफ्तार

मेरठFeb 06, 2020 / 03:35 pm

lokesh verma

meerut.jpg
मेरठ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में छेड़छाड़ की घटनाओं और वैलेनटाइन-डे (Valentine Day) के मददेनजर मेरठ (Meerut) पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी के आदेश पर मेरठ के सदर बाजार थाना पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान (Anti Romeo campaign) चलाया। यह अभियान सुबह 10 बजे से लगभग 1 बजे तक चला। इसके अलावा जिलेभर के 181 कॉलेजों के आसपास भी अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई और 4 मनचलों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अन्य को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें

वेलेंटाइन डे में प्रेमी दे गुलाब का फूल तो ऐसे करें उपयोग, कम हो जाएगा वजन

दरअसल, शहर में छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को एसएसपी मेरठ के निर्देश पर 3 घंटे तक एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के थानाध्यक्षों की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। सभी थानों की पुलिस ने इस अभियान पर सख्त रूख अपनाते नज़र आए। मेरठ (Meerut) पुलिस का ये अभियान आरजी कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, इस्माइल डिग्री कॉलेज के अलावा अन्य स्कूलों और कॉलेजों के आसपास चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य मार्गों पर खड़े मनचलों को खदेड़ा। उनको फटकार लगाई। बाइक पर जा रहे युवकों को रोकर उनसे पूछताछ की गई। एन्टी रोमियो टीम थाना सदरबाजार द्वारा सेंटमेरी स्कूल, सोफ़िया स्कूल और गांधी बाग में चेकिंग की गई और बाग में आए लोगों से पूछताछ की गई।
इस दौरान ठीक से जवाब नहीं देने वालों को जमकर फटकार लगाई गई। बता दें इस अभियान के तहत दर्जनों युवकों से पूछताछ हुई। कॉलेज के आसपास मौजूद दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वह अपने दुकानों पर मनचलों को खड़ा न होने दें नहीं तो उनपर भी करवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने 4 मनचलों को गिरफ्तार भी किया बाकियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

Hindi News / Meerut / Valentine Day से पहले एंटी रोमियो टीम उतरी सड़कों पर, मनचलों की आई शामत, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो