दरअसल, शहर में छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को एसएसपी मेरठ के निर्देश पर 3 घंटे तक एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के थानाध्यक्षों की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। सभी थानों की पुलिस ने इस अभियान पर सख्त रूख अपनाते नज़र आए। मेरठ (Meerut) पुलिस का ये अभियान आरजी कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, इस्माइल डिग्री कॉलेज के अलावा अन्य स्कूलों और कॉलेजों के आसपास चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य मार्गों पर खड़े मनचलों को खदेड़ा। उनको फटकार लगाई। बाइक पर जा रहे युवकों को रोकर उनसे पूछताछ की गई। एन्टी रोमियो टीम थाना सदरबाजार द्वारा सेंटमेरी स्कूल, सोफ़िया स्कूल और गांधी बाग में चेकिंग की गई और बाग में आए लोगों से पूछताछ की गई।
इस दौरान ठीक से जवाब नहीं देने वालों को जमकर फटकार लगाई गई। बता दें इस अभियान के तहत दर्जनों युवकों से पूछताछ हुई। कॉलेज के आसपास मौजूद दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वह अपने दुकानों पर मनचलों को खड़ा न होने दें नहीं तो उनपर भी करवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने 4 मनचलों को गिरफ्तार भी किया बाकियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।