scriptमंगल दिवस पर वर्दीधारी ने ही शराब के नशे में ऐसे किया अमंगल कि जनता में मच गई अफरा-तफरी | Angry police man abuses his seniors in a Mangal day of public hearing | Patrika News
मेरठ

मंगल दिवस पर वर्दीधारी ने ही शराब के नशे में ऐसे किया अमंगल कि जनता में मच गई अफरा-तफरी

ड्यूटी पर एब्सेंट लगाने और 2 माह का वेतन रुकने से परेशान जवान ने खुलेआम बकी गालियां

मेरठJul 17, 2018 / 09:32 pm

Iftekhar

police jawan

मंगल दिवस पर वर्दीधारी ने ही शराब के नशें में ऐसे किया अमंगल कि जनता में मच गई अफरा-तफरी

हापुड़. यूपी के हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस में नोडल अधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान अचानक शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। जहां पहले शराबी पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन के आरआई के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा करते हुए यह पुलिसकर्मी मंगल दिवस के परिसर में जा पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः 7 दिन बाद जांच में जो निकलकर आया सामने, जानकर रह जाएंगे अवाक

यह भी पढ़ेंः छोटा हरिद्वार में बने ढाबे से चलता है गोतखोरों का पूरा खौफनाक खेल !

जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल वहां से हटाया। हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। पुलिसकर्मी की पत्नी की माने तो पुलिसकर्मी अब्बास अली हापुड़ की पुलिस लाइन में तैनात है, पूर्व में गैरहाजिर होने के चलते ड्यूटी पर एब्सेंट लगा दी गई थी। साथी उनका 2 माह का वेतन भी अभी तक नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, अपहरण और रेप पीड़िता के साथ थाने मेें की ऐसी हरकत

यह खबर भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच कर रहे अफसर ने जेल में देखी ऐसी चीज कि वह भी रह गए हैरान


इसके चलते मंगलवार को यह पुलिसकर्मी हंगामा करते हुए मंगल दिवस में पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी की पत्नी ने भी पुलिस लाइन के अधिकारी पर खुद से अभद्रता करने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहुत ही मुश्किल के बाद मौके से भगाने में सफल हुए। लेकिन पुलिस वाले की सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई। खाकी को शर्मसार करते हुए यह पुलिसकर्मी जिले के तमाम आला अधिकारियों के सामने अपने खाकी की मर्यादा को ही भूल गया।

Hindi News / Meerut / मंगल दिवस पर वर्दीधारी ने ही शराब के नशे में ऐसे किया अमंगल कि जनता में मच गई अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो