यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः 7 दिन बाद जांच में जो निकलकर आया सामने, जानकर रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़ेंः छोटा हरिद्वार में बने ढाबे से चलता है गोतखोरों का पूरा खौफनाक खेल !
जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल वहां से हटाया। हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। पुलिसकर्मी की पत्नी की माने तो पुलिसकर्मी अब्बास अली हापुड़ की पुलिस लाइन में तैनात है, पूर्व में गैरहाजिर होने के चलते ड्यूटी पर एब्सेंट लगा दी गई थी। साथी उनका 2 माह का वेतन भी अभी तक नहीं मिल पाया है।
यह खबर भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच कर रहे अफसर ने जेल में देखी ऐसी चीज कि वह भी रह गए हैरान
इसके चलते मंगलवार को यह पुलिसकर्मी हंगामा करते हुए मंगल दिवस में पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी की पत्नी ने भी पुलिस लाइन के अधिकारी पर खुद से अभद्रता करने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहुत ही मुश्किल के बाद मौके से भगाने में सफल हुए। लेकिन पुलिस वाले की सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई। खाकी को शर्मसार करते हुए यह पुलिसकर्मी जिले के तमाम आला अधिकारियों के सामने अपने खाकी की मर्यादा को ही भूल गया।