उधर पुलिस की तैयारी बिल्डिंग के चारों ओर जाल लगाने की चल रही है। जागृति विहार एक्सटेंशन में भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर किसान मंगलवार को मौके पर पहुंच गए। जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास ने कैंप लगाया हुआ था। जिसके तहत ड्रा निकाले जाने थे। किसान दिन में 12 बजे के आसपास वहां पहुंचे और पास ही बनी एक बड़ी बिल्डिग में चढ गए। केरोसिन लेकर बिल्डिग पर चढ़े किसानों ने मुआवजा न मिलने पर कूदकर जान देने की धमकी थी। इस पर यहां आवास विकास परिषद, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पहुंचे पर कोई सुलह नहीं हो सकी। किसान नेता रोहित गुर्जर ने बताया कि 2009 में आवास विकास ने काजीपुर, घोसीपुर, सराय काजी आदि गांव की जमीन अधिग्रहित की थी। जिसमें कहा गया था कि ग्रामीणों को एक-एक प्लाट भी दिया जाएगा, लेकिन न तो आज तक प्लाट मिला और न ही मुआवजे की पूरी राशि। 2009 में जमीन की रजिस्ट्री का रेट छह हजार रूपये था। जो आज बढ़कर 22 हजार रूपये हो चुका है। किसान इतना रूपया लाएगा कहां से। हम तो अब मुआवजा लेकर ही जाएंगे। अगर मांगे नहीं मानी गई तो बिल्डिंग से कूदकर किसान जान देगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..