आनंद के मालिक हरिओम आनंद यूं ही अर्श से फर्श पर नहीं पहुंचे। उनकी कामयाबी काे जानने के लिए हमे 30 साल पहले हमको जाना होगा। यह वह दौर था जब दो दोस्त मेरठ के चिकित्सा जगत में एक मील का पत्थर रखने जा रहे थे। ये दो दोस्त थे डा0 अतुल कृष्ण भटनागर जो कि आज सुभारती एंपायर के मालिक हैं और दूसरे थे हरिओम आनंद। दोनों दोस्तों ने मेरठ में लोकप्रिय अस्पताल की नींव रखी। सभी चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित लोकप्रिय अस्पताल ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि उसके सामने अन्य सभी अस्पताल पानी भरने लगे।
दोनों दोस्तों का कारोबार बढ़ा तो दोस्ती में भी दरार पड़नी शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों ने अपनी राह अलग कर ली। जून 2006 में मेरठ की थापर कॉलोनी में विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट निर्मल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका विश्वविद्यालय प्रबंधन से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद मृतक के साले तुहीन बिश्नाेई ने सदर बाजार थाने में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हाई कोर्ट के आदेश पर 31 अक्टूबर 2007 को यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने तेजवीर सिंह, मोहम्मद इरफान, कुसुमवीर सिंह, मुकेश और कुलदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीबीआई ने सुभारती यूनिवर्सिटी के मालिक अतुल भटनागर को भी आरोपित बनाया था। इस घटना के बाद से हरिओम आनंद ने अपने को पूरी तरह से सुभारती से अलग कर लिया। जिसके बाद आनंद अस्पताल की नींव पड़ी।
आनंद अस्पताल बना तो इनमें चिकित्सा जगत से जुड़ी हर वो सुविधा प्रदान की गई जो शायद दिल्ली के अपोलो, मैक्स और फोर्टिस जैसे अस्पतालों में भी न हो। इस अस्पताल ने देश के नामी अस्पतालों को टक्कर देनी शुरू कर दी। इसके चलते हर नामी चिकित्सक आनंद अस्पताल में आकर मरीजों को देखना अपनी शान समझने लगा। सुबह और शाम आनंद अस्पताल में नामी चिकित्सकों की लाइन लगी रहती थी। यहां तक कि दिल्ली से भी चिकित्सक अपनी सेवाएं देने यहां पर आते थे।
आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद को बैंक से लिए कर्ज और लोगों से लिए कर्ज के ब्याज ने कहीं का नहीं छोड़ा। हर किसी के साथ दुख-सुख में साथ खड़े रहने वाले हरिओम आनंद का साथ भी धीरे-धीरे सभी छोड़ते चले गए और एक दिन ऐसा आया कि खुद आनंद ने भी अपने आपको अकेला पाकर दुनिया ही छोड़ दी।