scriptदरोगा ने महिला को भेजा ऐसा ऑफर, जानकर हो जाएंगे हैरान | An SHO of Moradabad allegedly cheated and threaten a woman of Meerut | Patrika News
मेरठ

दरोगा ने महिला को भेजा ऐसा ऑफर, जानकर हो जाएंगे हैरान

लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात दरोगा पर लगा अपने काम के लिए महिला को प्रताड़ित करने का आरोप
 

मेरठOct 25, 2018 / 06:21 pm

Iftekhar

up police

दरोगा ने महिला को भेजा ऐसा ऑफर, जानकर हो जाएंगे हैरान

मेरठ. सूबे के मुख्यमंत्री योगी की पुलिस इन दिनों भले ही अपराध रोकने में नाकाम हो रही हो, लेकिन अपने दूसरे कारनामों से वह सुर्खियों में बनी रहती है। पहले लखनऊ में विवेक तिवारी शूटआउटकांड और उसके बाद करीब एक सप्ताह से मेरठ का दरोगा और पार्षद मारपीट प्रकरण छाया हुआ है। गौरतलब है कि दरोगा और पार्षद के बीच मारपीट का कारण भी एक महिला अधिवक्ता ही रही। यह महिला अधिवक्ता दरोगा के साथ रेस्टोरेंट पहुंची थी। अब एक और दरोगा ने खाकी पहनकर बुलंद हौसलों के साथ मेरठ की एक महिला को ऑफर देकर विवादों में आ गए है। हालांकि, ये दरोगा मेरठ में नहीं, बल्कि मुरादाबार में पोस्टेड हैं। महिला मेरठ में समाजसेविका है। मेरठ की समाजसेविका का काम करने वाली महिला का अरोप है कि दरोगा ने पहले तो उससे दोस्ती का दबाव बनाया। महिला ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मैसेज किया। इससे परेशान होकर महिला ने अब एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है।

paytm ब्लैकमेलिंग मामले में आया नया मोड़, आरोपी सोनिया के भाई ने संजय शेखर के लिए कही ये बात

समाजसेविका ने एसएसपी को बताया कि मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा ने उसकी फेसबुक पर मैसेज भेजकर किसी अन्य व्यक्ति से दोस्ती करने और उसके बाद उससे कुछ जरूरी कागजात लेने के लिए कहा। इस काम के लिए आरोपी दरोगा ने भारी-भरकम रकम भी ऑफर की। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने दरोगा के इस ऑफर को ठुकरा दिया तो वह अपना आपा खो बैठा। आरोपी दरोगा ने मैसेज करके कहना न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, दरोगा ने परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी। समाज सेविका ने एसएसपी अखिलेश कुमार से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस गांव का पानी पीने से लोगों को हो रहा कैंसर, युवक-युवतियों के नहीं हो रहे शादी

एसएसपी अखिलेश कुमार ने मामले की जांच साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। एसएसपी ने बताया कि पूरा मामला दिखवाया जा रहा है। एसएसपी मुरादाबाद को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

Hindi News / Meerut / दरोगा ने महिला को भेजा ऐसा ऑफर, जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो