समाजसेविका ने एसएसपी को बताया कि मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा ने उसकी फेसबुक पर मैसेज भेजकर किसी अन्य व्यक्ति से दोस्ती करने और उसके बाद उससे कुछ जरूरी कागजात लेने के लिए कहा। इस काम के लिए आरोपी दरोगा ने भारी-भरकम रकम भी ऑफर की। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने दरोगा के इस ऑफर को ठुकरा दिया तो वह अपना आपा खो बैठा। आरोपी दरोगा ने मैसेज करके कहना न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, दरोगा ने परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी। समाज सेविका ने एसएसपी अखिलेश कुमार से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एसएसपी अखिलेश कुमार ने मामले की जांच साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। एसएसपी ने बताया कि पूरा मामला दिखवाया जा रहा है। एसएसपी मुरादाबाद को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।