आलराउंडर सौरभ कुमार 2006 से कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी फेज टू में परिवार के साथ रहते हैं। सौरभ ने क्रिकेट की शुरुआत दिल्ली से की थी। ओएनजीसी में कार्यरत सौरभ जब भी मेरठ आते हैं तो गांधी बाग क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते हैं। उनके पिता रमेश चंद्र आकाशवाणी में जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायड हैं और मां उषा गृहणी हैं। सौरभ का एक मकान गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंसन में है। फिलहाल परिवार वहीं रह रहा है।
यह भी पढ़े : Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहूलियत लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ अच्छे बल्लेबाज भी बेहतर हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौरभ ने 30 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। गांधी बाग क्रिकेट अकादमी के कोच तनकीब आलम ने बताया कि सौरभ एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। वह गेंद के साथ बल्ले से कमाल करते हैं।
चयन के बाद सौरभ ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। टेस्ट टीम में जगह बनाना हर क्रिकेटर का सपना होता है। चयन से बहुत खुशी मिली है। हमेशा देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।