scriptमेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट रहेंगे बंद! जानिए क्यों हो रहा ऐसा ऐलान | Patrika News
मेरठ

मेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट रहेंगे बंद! जानिए क्यों हो रहा ऐसा ऐलान

अगर आप मेरठ में रहते हैं तो ये खबर आपको लिए ही है। मेगठ में कल पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट बंद रखने का ऐलान किया गया है। ये ऐलान संयुक्त व्यापार संघ ने किया है। जानिए क्यों?

मेरठAug 15, 2024 / 10:10 pm

Prateek Pandey

मेरठ बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bangladesh Violence: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए संयुक्त व्यापार संघ ने कल मेरठ बंद का आह्वान किया है। मेरठ बंद में सभी को शामिल होने का आह्वान किया है।

आखिर क्यों हो रहा है मेरठ बंद?

पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय सियासी रूप से डांवाडोल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं के साथ तमाम तरह का बर्बताओं की खबर सामने आती रहती है। इसी के चलते संयुक्त व्यापार संघ ने 16 अगस्त यानी कल मेरठ बंद करने का ऐलान किया है।
बांग्लादेश में हो रही भयावह हिंसा के खिलाफ संयुक्त व्यापार संघ ने घोषणा की है कि कल मेरठ में सभी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां, मार्केट आदि बंद रहेंगे। अपील की गई है कि भारी संख्या में लोग बुढ़ाना गेट शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर इकट्ठा होंगे और सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।
यह भी पढ़ें

तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार मोह लेगा मन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ के व्यापारी मौन जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई समाजसेवी, महिलाएं और आम लोग इस आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मेरठ बंद को लेकर बताया कि कल सेंट्रल मार्केट, बुढ़ाना गेट, बेगमपुल, आबूलेन, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, भगत सिंह मार्केट सहित तमाम बाजार बंद में शामिल होंगे। हजारों लोग शहीद मंगल पाण्डेय की प्रतिमा पर पहुंचेंगे।

Hindi News / Meerut / मेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट रहेंगे बंद! जानिए क्यों हो रहा ऐसा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो