scriptYear 2020: नए साल के स्वागत पर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही मनेगा जश्न | Alert on preparations for welcoming new year 2020 | Patrika News
मेरठ

Year 2020: नए साल के स्वागत पर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही मनेगा जश्न

Highlights

हुडदंग किया तो जाना पड़ेगा हवालात
होटलों में रखी जा रही विशेष नजर
बैरियर लगाकर वाहनों की होगी चेकिंग

 

मेरठDec 31, 2019 / 12:17 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। 20 दिसंबर को बवाल के बाद हालांकि शहर सामान्य हो गया है, लेकिन नए साल (New Year 2020) की पूर्व संध्या पर पुलिस (Police) का कड़ा पहरा रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था (Security) के मद्देनजर जिले के सभी थाना पुलिस को अलर्ट (Alert) कर दिया गया है। नए साल के जश्न के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। यातायात नियम तोड़ने पर चालान काटे जाएंगे। नशा करके वाहन चलाने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी। इसके अलावा होटलों (Hotels) में आने वालों पर नजर रखी जा रही है। बाजारों (Markets) में भी पुलिस फोर्स लगाई गई है।
यह भी पढ़ेंः सर्दी और कोहरे का असर पड़ा ट्रेनों पर, छह घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रही

साल 2020 के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। मोहल्लों से लेकर कॉलोनियों में तैयारी की गई है। होटल और रेस्टोरेंट में भी कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि शहर को पांच जोन, 15 सेक्टर और 62 सब-सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट और एएसपी लगाए गए हैं। न्यू ईयर के सभी कार्यक्रम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 31 दिसंबर की रात को सड़कों पर पुलिस चेकिंग करेगी। बैरियर लगाकर वाहनों को चेक किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग तेज गति, बिना हेलमेट, तीन सवारी वाहन चलाते मिलेगा, उसके चालान काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम

इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने पर पुलिस थाने ले जाएगी। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए भी जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, बाजार, माल आदि में चेकिंग भी की जाएगी। इसके लिए बीडीएस और डाग स्क्वायड को लगाया गया है। यह चेकिंग करते रहेंगे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस भी चेकिंग करेगी।

Hindi News / Meerut / Year 2020: नए साल के स्वागत पर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही मनेगा जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो