scriptCitizenship Amendment Act: वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी, मेरठ में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद | Alert in West UP Internet service stopped in Meerut for second day | Patrika News
मेरठ

Citizenship Amendment Act: वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी, मेरठ में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद

Highlights

इंटरनेट सेवा मंगलवार की शाम पांच बजे तक बंद रहेगी
शहर और देहात पुलिस ने पैदल मार्च करके सुरक्षा की
प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने रखी पैनी निगाह

मेरठDec 17, 2019 / 08:58 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में दिल्ली (Delhi) और अलीगढ़ (Aligarh) में हुए बवाल को लेकर वेस्ट यूपी (West UP) में अलर्ट (Alert) जारी है। मेरठ (Meerut) समेत सभी जनपदों में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने पैनी निगाह रखी और सड़कों पर बार-बार स्थिति का जायजा लेने के लिए उतरते रहे। शहर और देहात पुलिस ने अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करके सुरक्षा संभाली। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ में सोमवार को इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद करने के निर्णय को रात 12 बजे से मंगलवार की शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी मंगलवार की शाम पांच बजे तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Meerut Alert: प्रशासनिक और पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, पांच को हिरासत में लिया, देखें वीडियो

जिले के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने सोमवार को दिन और देर रात तक सड़़कों पर उतरकर सुरक्षा का जायजा लिया। शासन से मेरठ जोन के सभी जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं। खुफिया विभाग भी पैनी निगाह रखे हुए है। धरना-प्रदर्शन और जुलूसों पर प्रतिबंध है। प्रशासनिक व पुलिस अफसर सुरक्षा की दृष्टि से शिक्षण संस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उसके कालेजों के साथ-साथ शहर में बाहर से पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राओं पर भी पुलिस सतर्कता बरते हुए है। जिले में धारा 144 लागू है। अफसरों के निर्देश हैं कि कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने दी जाए। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी।

Hindi News / Meerut / Citizenship Amendment Act: वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी, मेरठ में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो