उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा भारी तबाही की आशंका यूपी के भी कई जिलाें में अलर्ट
उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर रखे हुए हैं। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के डीएम, एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए एनडीआरएफ को भी सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुजफ्फअरनगर और बिजनाैर जिलाें के अलावा मेरठ में हस्तिनापुर खादर के किनारे के गांवों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।उत्तराखंड आई इस आपदा के बाद हरिद्वार में भी गंगा में जलस्तर बढ़ गया है। इसी काे देखते हुए उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर और गंगा किनारे बसे मेरठ के हस्तिनापुर में भी अलर्ट है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए भी लाेगाें से अपील की जा रही है।
उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी क्षति पहुंची है। मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, ज़िस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि जल्दी से जल्दी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। चमाैली पुलिस ने उनसे संपर्क करने के लिए नंबर भी जारी किया है। हरिद्वार से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के गंगा के किनारे वाले जिलों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है।