scriptअखिलेश के भरोसेमंद ने कहा- स्वयं सेवक होने पर मुझे गर्व, छह साल के लिए कर दिया निष्कासित | Akhilesh's faithful said- proud himself rss worker, six years suspende | Patrika News
मेरठ

अखिलेश के भरोसेमंद ने कहा- स्वयं सेवक होने पर मुझे गर्व, छह साल के लिए कर दिया निष्कासित

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने आरएसएस के राष्ट्रोदय कार्यक्रम में लिया था हिस्सा
 

मेरठMar 02, 2018 / 09:20 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा अनुशानहीनता पर सपा हार्इकमान ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कार्रवाई की है। गणवेश पहनकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रोदय समागम में जाने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के खिलाफ यह कार्रवार्इ की गर्इ है। पार्टी सूत्रों को पता चला था कि वह पिछले एक महीने से आरएसएस की शाखा में नियमित रूप से जा रहे थे।अखिलेश यादव आैर पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के भरोसेमंद पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह जागृति विहार में हुए आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम में स्वयंसेवक के गणवेश में पहुंचे थे। इससे पार्टी में हलचल मच गई थी। आदेश में लिखा है कि जयवीर सिंह पर पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ? की स्वीकृति के बाद यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर ससुराल में खेलेंगे पहली होली, दोनों परिवारों की यह है तैयारी

एक महीने से शाखा में शामिल हो रहा था

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि मैं पिछले एक माह से आरएसएस की शाखा में शामिल हो रहा हूं। 25 फरवरी को भी पूर्ण गणवेश में राष्ट्रोदय में शामिल हुआ था। संघ की शाखा में स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया जाता है। वहां कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होती। फिर भी मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। उनका कहना है, स्वयंसेवक होने का मुझे गर्व है। पश्चाताप इस बात का है कि मुझे यह फैसला बहुत पहले लेना चाहिये था। अब आरएसएस द्वारा सिखाये जा रहे मार्ग को ही अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करूंगा।
बयानबाजी पर पूर्व मंत्री पर कार्रवार्इ

दूसरी कार्रवाई सपा नेता मोहम्मद अब्बास पर हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें समाचारपत्र या टीवी चैनल में बयान देने अथवा परिचर्चा में शामिल होने के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसके बाद भी वह विभिन्न टीवी चैनलों की परिचर्चा में निरंतर भाग ले रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे एक सप्ताह में लिखित में जवाब मांगते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Hindi News / Meerut / अखिलेश के भरोसेमंद ने कहा- स्वयं सेवक होने पर मुझे गर्व, छह साल के लिए कर दिया निष्कासित

ट्रेंडिंग वीडियो