यह भी पढ़ेंः
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ने अस्पताल के निर्माण को लेकर सरकार पर लगाए आरोप एमडीए के सुपर इंपोज प्लान के अंतर्गत हवाई अड्डे के लिए चिन्हित की गई भूमि के लैंडयूज की जानकारी दी गई। प्लान में हवाई अड्डे के लिए आने वाली जमीन का लैंडयूज बदला जाएगा। इसे बदलने से पहले शासन की ओर से अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। एमडीए के प्लान के अंतर्गत मौजूदा हवाई पट्टी के साथ कृषि, इंडस्ट्री, आवासीय, पार्क आदि की जमीन को चिन्हित किया गया है। शासन को यह प्लान भेजने के बाद एएआई इस पर स्टडी करेगा। इसमें वन विभाग की ओर से भी 12 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी। एएआई के नोटल अधिकारी संत कुमार ने बताया कि सुपर इंपोज प्लान पर स्टडी की जाएगी। इसमें हम देखेंगे कि जहां हमने जमीन मांगी थी, क्या वहां जमीन दी जा रही है। इससे हवाई उड़ान के समय दिक्कतें नहीं झेलनी पड़े। पहले शासन जमीन देगा, उसके बाद एएआई काम शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि हम मेरठ में हवाई अड्डा शुरू करने के लिए तैयार हैं।