व्यापार में सफलता के लिए अगहन माह में ‘ऊँ अच्युताय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए। इसके साथ ही 11 लोगों को वैजन्ती माला दान करनी चाहिए।
अगर व्यापार दूर—दूर तक फैलाना चाहते हैं तो इस माह ‘ऊँ अनंताय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही 5 मुखी रुद्राक्ष, हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल से बनाई हुई सौभाग्य पोटली की स्थापना करें।
दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिए
दाम्पत्य संबंधों को प्रेमरस से भर देना चाहते हैं तो इस महीने‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही मन्दिर में कोई रसभरी मिठाई दान करनी चाहिए।
नौकरी में तरक्की पाने के लिए
नौकरी में अच्छी इनकम पाना चाहते हैं, तो इस माह ‘ऊँ गोविंदाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों को कपड़े भेंट करने चाहिए। अगर आप सबको अपने काम से प्रभावित करना चाहते हैं, तो इस माह ‘ऊँ त्रिविकरमाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए।