यह भी पढ़ेंः
VIDEO: आप विधायक की जीत पर गांव में जश्न और जुलूस के दौरान नारेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज दो दिन पहले गांव सलावा के यशपाल के पुत्र अनुज की घुड़चढ़़ी हुई थी। इसमें युवक कपिल के पैर पर घोडी ने अपना पैर रख दिया। इसके बाद कहासुनी हो गई। मामले को जिम्मेदार लोगों ने वहीं खत्म करा दिया था। आरोप है कि मंगलवार को अनुज पक्ष का छात्र आर्य गांव के ही कालेज में कक्षा 11वीं की परीक्षा देने जा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर पीट दिया और सिर में धारदार हथियार मारकर लहुलुहान कर दिया। पता चलते ही इस पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे, तलवार, रॉड आदि चली।
यह भी पढ़ेंः
Career Tips: फैशन डिजाइनिंग में बनाएं कॅरियर इसमें एक पक्ष से 5 लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को थाने में बैठा लिया। इस बारे में एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया है।