scriptVIDEO: चालान कटने के बाद रोने लगा युवक, खुद ही बाइक गिराकर कर दी तोडफ़ोड़, पुलिसकर्मी हंसते हुए बनाने लगे वीडियो | after challaned youth broke bike in meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: चालान कटने के बाद रोने लगा युवक, खुद ही बाइक गिराकर कर दी तोडफ़ोड़, पुलिसकर्मी हंसते हुए बनाने लगे वीडियो

Highlights

रविवार रात बेगमपुल पर कटा था युवक का चालान
युवक ने पुलिस से हाथ जोड़कर की थी विनती
पुलिस के सामने ही बाइक को सड़क पर गिराया

मेरठNov 25, 2019 / 09:59 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। रविवार की शाम एक बाइक सवार युवक के पास हेलमेट (Helmet) न होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic police) ने चालान (challan) काट दिया। युवक ने चालान न काटने की दुहाई दी। युवक ने कहा कि उसकी नौकरी चली गई है, वह बहुत परेशान है। वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सामने रोया और गिड़गिडाया, यहां तक कि उसने पैर तक पकड़ लिए, लेकिन इसके बाद भी उसका चालान काट दिया गया। इसके बाद युवक ने जो किया, हैरत कर देने वाला था। युवक ने अपनी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी। उसने अपनी बाइक को पुलिस चौकी के सामने ही कई बार पटका। वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी खिलखिलाते रहे और अपने मोबाइल से युवक का वीडियो बनाते रहे। युवक अपनी बाइक को इधर-उधर उठाकर पटकता रहा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसका वीडियो बनाते रहे। किसी पुलिसकर्मी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। मानवता को शर्मसार करते पुलिसकर्मियों ने युवक से ये पूछने की भी जहमत नहीं उठाई वो ऐसा क्यों कर रहा है। उल्टे पुलिसकर्मी युवक को ऐसा करते देख ठहाका लगाते रहे।
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की राजनीति पर सपा और कांग्रेस ने कहा- भाजपा एक दिन इसका परिणाम जरूर भुगतेगी

meerut
मोदीपुरम निवासी सुमित अपनी बाइक से बेगमपुल से निकलकर जा रहा था। इसी दौरान उसको ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए रोक लिया। युवक के पास हेलमेट नहीं था। युवक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसकी नौकरी चली गई है, वह बहुत परेशान है। युवक ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट की। इतना ही नहीं युवक पुलिसकर्मियों के पैरों पर भी गिर गया, लेकिन इसके बाद भी उसका चालान काट दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पति से विवाद के बाद जीजा ने अगवा का किया प्रयास, पुलिस आफिस में घुसकर बचाई जान

इसके बाद युवक उग्र हो गया। उसने बेगमपुल पुलिस चौकी के सामने ही अपनी बाइक को सड़क पर नीचे गिरा दिया। उसमें तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। युवक की इस हरकत को देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसकी वीडियो बनाने लगे और ठहाके लगाने लगे। युवक ने सड़क पर अपनी बाइक उठाकर कई बार इधर-उधर उठाकर पटकी। लेकिन कोई पुलिसकर्मी युवक को रोकने के लिए आगे नहीं आया। अंत में युवक अपनी टूटी बाइक के पास बैठकर रोने लगा। युवक काफी देर तक रोता रहा। उसके पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने युवक को शांत करने की कोशिश की। युवक का कहना था कि वह बहुत परेशान है और उसकी नौकरी भी छूट गई है। उसने पुलिसकर्मियों से इसके बारे में बताया भी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी।

Hindi News / Meerut / VIDEO: चालान कटने के बाद रोने लगा युवक, खुद ही बाइक गिराकर कर दी तोडफ़ोड़, पुलिसकर्मी हंसते हुए बनाने लगे वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो