scriptGanesh Chaturthi on 31 August : गणेश चतुर्थी पर आज 160 साल बाद लग रहा देह स्थूल और लंबोदर योग, दस दिन हर काम के लिए शुभ | After 160 years this wonderful auspicious yoga is being seen on Ganesh Chaturthi on 31 August 2022 | Patrika News
मेरठ

Ganesh Chaturthi on 31 August : गणेश चतुर्थी पर आज 160 साल बाद लग रहा देह स्थूल और लंबोदर योग, दस दिन हर काम के लिए शुभ

Ganesh Chaturthi on 31 August आज 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव की शुरूआत हो रही है। गणेश चतुर्थी आज बुधवार को होने के कारण और शुभ मानी जा रही है। बुधवार श्रीगणेश का दिन माना जाता है। बुधवार को गणेश चतुर्थी कई मायनों में काफी शुभ है। इसके अलावा आज 31 अगस्त से लेकर 9 सितंबर तक भी ऐसे शुभ योग लग रहे हैं कि इन दिनों में किए गए हर शुभ कामों का परिणाम सफलता वाला होगा।

मेरठAug 31, 2022 / 09:22 am

Kamta Tripathi

Ganesh Chaturthi on 31 August : गणेश चतुर्थी पर 160 साल बाद लग रहा देह स्थूल और लंबोदर योग, दस दिन हर काम के लिए शुभ

Ganesh Chaturthi on 31 August : गणेश चतुर्थी पर 160 साल बाद लग रहा देह स्थूल और लंबोदर योग, दस दिन हर काम के लिए शुभ

Ganesh Chaturthi on 31 August आज बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी कई मायनों में बहुत खास बताई जा रही है। चतुर्थी ही शुभ नहीं बल्कि आज 31 अगस्त से 9 सितंबर के बीच के दिन अच्छे योग बन रहे हैं। इन दिनों में सिर्फ गणपति की पूजा ही नहींए बल्कि कोई भी शुभ काम शुरू किया जा सकता है। जिसमें निश्चित ही सफलता के योग हैं। इस साल इस गणेश चतुर्थी पर वो सभी योग और संयोग बन रहे हैं जो गणेश के जन्म पर बने थे। आज दिन बुधवार, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा और मध्याह्न काल यानी दोपहर का समय। ये वो संयोग था जब पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाए थे और शिव ने उसमें प्राण डाले थे। इसके अलावा कुछ दुर्लभ और शुभ योग भी बन रहे हैं जो आज 31 अगस्त से 9 सितंबर के बीच गणेश उत्सव के दौरान आएंगे।

इस गणेश उत्सव में खास बात ये है कि इन 10 दिनों में प्रत्येक दिन शुभ योग बन रहा है। जिसमें इन्वेस्टमेंट से लेकर व्हीकल खरीदी तक शुभ काम कर सकेंगे। इसी के साथ एक ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है जो पिछले 160 सालों में नहीं बना। इस बार गुरु ग्रह से देह स्थूल योग बन रहा है। इसे आसान भाषा में लंबोदर योग कहते हैं। जो कि गणेश का एक नाम है। इसी के साथ गणपति के जन्म काल के समय वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला नामक योग बनेंगे। इन पांच राजयोगों के बनने से इस बार गणेश स्थापना काफी शुभ रहेगी।

यह भी पढ़ें

Ganesh Chaturthi Puja : माॅ लक्ष्मी की कृपा पाने को गणेश चतुर्थी पर इन पांच में से एक वस्तु को लाए घर

गणेशोत्सव के बाकी दिनों के बारे में सर्वार्थसिद्धि, राजयोग और रवियोग बनने से नौ दिन शुभ संयोग हैं। इनमें सात मुहूर्त ऐसे हैं जिसमें प्रॉपर्टी और ज्वेलरी से लेकर व्हीकल और हर प्रकार की खरीदारी शुभ होगी। इस बार रविवार को नवमी तिथि का क्षय होगा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार तीनों दिन भगवान विष्णु की पूजा के रहेंगे। इनमें सोमवार दस अवतारों की पूजाए मंगलवार को एकादशी का व्रत और बुधवार को वामन अवतार प्राकट्योत्सव है। गुरुवार को प्रदोष व्रत के साथ शिव-पार्वती पूजन होगा। आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का योग है।

Hindi News / Meerut / Ganesh Chaturthi on 31 August : गणेश चतुर्थी पर आज 160 साल बाद लग रहा देह स्थूल और लंबोदर योग, दस दिन हर काम के लिए शुभ

ट्रेंडिंग वीडियो