scriptन्यायालय परिसर की बाउंड्री वॉल के आदेश पर अधिवक्ताओं ने शुरू की हड़ताल, देखें वीडियो | Advocates strike on order boundary wall in meerut court campus | Patrika News
मेरठ

न्यायालय परिसर की बाउंड्री वॉल के आदेश पर अधिवक्ताओं ने शुरू की हड़ताल, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ में हैं कलक्ट्रेट और कचहरी एक ही परिसर में
संयुक्त बैठक में अधिवक्ताओं की नहीं बन पायी सहमति
14 फरवरी को केंद्रीय समिति की बैठक तक हड़ताल

मेरठFeb 12, 2020 / 02:42 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। दीवानी न्यायालय परिसर में बाउंड्री वॉल बनाने के हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर मेरठ और जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा आयोजित की गई। इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि 14 फरवरी को इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक होगी। तभी तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ेंः UP Board Exam 2020: बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं कर पाएंगे परीक्षार्थी, उठाए जा रहे ये कड़े कदम, देखें वीडियो

मेरठ में अदालतों की सुरक्षा को लेकर फिर से एक बार परेशानी खड़ी हो गई है। इस बारे में बार एसोसिएशन की आम सभा बुलाई गई। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगे राम ने बताया कि बिजनौर अदालत में दो लोगों की हत्या के बाद अदालतों की सुरक्षा की मांग की गई थी। जिस पर अदालतों की सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए हाईकोर्ट ने एक प्रस्ताव तैयार किया था। जो कि प्रदेश के सभी जिलों में भेजा गया था। अधिकांश जिलों में तो यह प्रस्ताव मान लिया गया। जबकि कुछ जिले जैसे मेरठ, लखनऊ और कानपुर में इस प्रस्ताव पर व्यवहारिक दिक्कतें आ रही हैं। इन तीनों जिलों में ही कलक्ट्रेट और कचहरी एक ही परिसर में हैं। मेरठ में कलक्ट्रेट और कचहरी दोनों एक ही जगह होने पर इन जगहों पर अदालतें भी है। कलक्ट्रेट में करीब तीन हजार वकील काम करते हैं। जबकि कचहरी में पांच हजार वकील हैं। अगर इन दोनों के बीच सुरक्षा को लेकर दीवार खड़ी की जाती है तो बड़ी परेशानी होगी।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: आप विधायक की जीत पर गांव में जश्न और जुलूस के दौरान नारेबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वकीलों ने एक प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेजा है। जिसमें कचहरी और कलक्ट्रेट को अलग-अलग करने की बात कही गई है। वहीं इसके अलावा आगामी कुछ दिनों में केद्रीय संघर्ष समिति की बैठक 14 फरवरी को बुलाई गई है, जिसमें पश्चिम उप्र के सभी 22 जिलों के अधिवक्ता शामिल होंगे। उसमें वकीलों की समस्याओं से संबंधित एक प्रस्ताव पास कर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा। उनसे मांग की जाएगी कि एक हाई कमेटी गठित कर मेरठ और यहां के आसपास के जिलों में भेजी जाए जो यहां की समस्याओं का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश महोदय के सामने रखेगी। 14 फरवरी तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

Hindi News / Meerut / न्यायालय परिसर की बाउंड्री वॉल के आदेश पर अधिवक्ताओं ने शुरू की हड़ताल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो