यह भी पढ़ेंः
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने दी चेतावनी, देखें वीडियो सीएए को लेकर अलीगढ़ व दिल्ली में हुए बवाल के बाद जनपद में प्रशासन और पुलिस अफसर सतर्कता बरत रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में शरारती तत्वों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है। वहां गश्त बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्रों में पुलिस तलाशी अभियान भी चला रही है। सोमवार को सुबह से प्रशासनिक और पुलिस अफसर शहर का भ्रमण किया। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सुबह से डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डा. एएन सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी समेत अन्य अफसरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इनके साथ-साथ एडीजी प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम ने भी शहर का दौरा किया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वह डीएम के साथ अगले 24घंटे की निगरानी कर रहे हैं। शहर को जोन और सेक्टरों में बांटकर निगरानी रखी जा रही है। काॅम्युनल विवाद और आपराधिक इतिहास वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।