scriptMeerut Alert: प्रशासनिक और पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, पांच को हिरासत में लिया, देखें वीडियो | Administrative and police officers visit during Meerut alert 5 detain | Patrika News
मेरठ

Meerut Alert: प्रशासनिक और पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, पांच को हिरासत में लिया, देखें वीडियो

Highlights

प्रशासनिक और पुलिस अफसर कर रहे लगातार दौरे
सार्वजनिक स्थलों पर चल रहा है चेकिंग अभियान
साइबर सेल की पांच टीमों की सोशल मीडिया पर नजर

मेरठDec 16, 2019 / 02:26 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध को देखते हुए मेरठ (Meerut) में अलर्ट (Alert) घोषित किया गया है। दिल्ली और अलीगढ़ में विरोध में बवाल को देखते हुए डीएम अनिल ढींगरा (DM Anil Dhingra) के 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद करने के निर्देश हैं। स्कूल-कालेज, बाजार, सार्वजनिक यातायात सेवाएं सामान्य हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए साइबर सेल (Cyber Cell) की पांच टीमें लगाई गई हैं। एलआईयू से भी इनपुट मांगा गया है। इससे अलग सोमवार को सुबह से प्रशासनिक और पुलिस अफसर शहर का लगातार दौरा कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है। पूर्व में काॅम्युनल विवाद और आपराधिक गतिविधियों में रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

सीएए को लेकर अलीगढ़ व दिल्ली में हुए बवाल के बाद जनपद में प्रशासन और पुलिस अफसर सतर्कता बरत रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में शरारती तत्वों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है। वहां गश्त बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्रों में पुलिस तलाशी अभियान भी चला रही है। सोमवार को सुबह से प्रशासनिक और पुलिस अफसर शहर का भ्रमण किया। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सुबह से डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डा. एएन सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी समेत अन्य अफसरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इनके साथ-साथ एडीजी प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम ने भी शहर का दौरा किया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वह डीएम के साथ अगले 24घंटे की निगरानी कर रहे हैं। शहर को जोन और सेक्टरों में बांटकर निगरानी रखी जा रही है। काॅम्युनल विवाद और आपराधिक इतिहास वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Meerut / Meerut Alert: प्रशासनिक और पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, पांच को हिरासत में लिया, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो