ज्योतिषाचार्य
भारत ज्ञान भूषण के अनुसार ग्रहों और ज्योतिष के लिहाज से जुलाई का महीना बेहद खास होने जा रहा है। इस महीने में ग्रह परिवर्तन कर रहे हैं। इस महीने में सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले
बुध अपना राशि परिवर्तन करेंगे। सात जुलाई को बुद्घ अपनी ही राशि मिथुन में आएंगे और फिर 25 जुलाई को बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद ग्रहों के परिवार में मुखिया सूर्य 16 जुलाई को चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। उसके अगले ही दिन यानी 17 जुलाई को शुक्र सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। इन तीन बदलावों के बाद चौथा और इस महीने का आखिरी बदलाव मंगल ग्रह की स्थिति में होगा। 20 जुलाई को मंगल सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस कारण से भी गर्मी प्रबल पड़ रही है। अभी ये गर्मी 11 जुलाई तक भीषण पड़ने की संभावना जताई गयी है।