scriptUP Crime: योगी राज में अपराधियों पर मंडराया काल, आंकड़े दें रहे सबूत! मेरठ में तीन साल में 80 एनकाउंटर 160 बदमाश गिरफ्तार | 80 encounters and 160 miscreants arrested in Meerut in three years | Patrika News
मेरठ

UP Crime: योगी राज में अपराधियों पर मंडराया काल, आंकड़े दें रहे सबूत! मेरठ में तीन साल में 80 एनकाउंटर 160 बदमाश गिरफ्तार

Crime: मेरठ पुलिस ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने 3 साल के दौरान करीब 80 एनकाउंटर किए है। इन एनकाउंटर में 110 से ज्यादा बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। वहीं, एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई।
 

मेरठMay 26, 2023 / 04:35 pm

Prashant Tiwari

 80-encounters-and-160-miscreants-arrested-in-meerut-in-three-years
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में गुंडे-बदमाशों और अपराधियों के बुरे दिन शुरू हो गए है। यूं तो रोज कहीं न कहीं से प्रदेश में एनकाउंटर की खबरें आती ही रहती है। लेकिन मेरठ प्रदेश के उन टॉप 10 शहरों में से एक है, जहां जमकर एनकाउंटर हुआ है। इस बात की तस्दीक खुद मेरठ पुलिस ने की है। मेरठ में पिछले 3 साल के दौरान करीब 80 एनकाउंटर हुए है। इन एनकाउंटर में जहां 110 से ज्यादा बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। वहीं, एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई।
3 साल में 160 बदमाश गिरफ्तार
मेरठ पुलिस की तरफ से दिए आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने पिछले तीन सालों में 80 एनकाउंटर किए है। जिनमें 160 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तारी किए गए। वहीं 110 से ज्यादा बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए और एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई।
अपराधियों पर लगातार इनाम बढ़ा रही पुलिस
मेरठ पुलिस आजकल इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि साल 2022 में जिले में 79 बदमाशों पर 18. 22 लाख का इनाम रखा गया था। वहीं, 2023 में अब तक जितने अपराधियों पर इनाम रखा है उनका आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है। पुलिस ने इस साल अब तक लगभग 11.7 लाख का इनाम घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

UP Crime: CM योगी की एक हुंकार, 3 महीने में ही अतीक का साम्राज्य हो गया तबाह! लेकिन ये 5 गुर्गे पुलिस के लिए बने सिरदर्द

इस साल 68 गुंडों पर इनाम
मेरठ पुलिस ने इस साल अब तक 68 गुंडों पर 11 लाख सात हजार पांच सौ रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। इनमें 37 बदमाशों पर 15 हजार का इनाम है। वहीं 14 बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

Hindi News / Meerut / UP Crime: योगी राज में अपराधियों पर मंडराया काल, आंकड़े दें रहे सबूत! मेरठ में तीन साल में 80 एनकाउंटर 160 बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो