scriptMeerut में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 13 | 8 new cases of corona positive came out in Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 13

Highlights

महाराष्ट्र से आया था कोरोना पाजिटिव अपनी ससुराल
एक ही परिवार के सभी केस मिलने से मची अफरातफरी
शादी समारोह व रिश्तेदारी में भी गया था संक्रमित व्यक्ति

 
 
 

मेरठMar 29, 2020 / 09:17 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ में कोरोना वायरस से पीडि़त आठ मरीज और मिले हैं। पांच मरीज पहले से थे। इन सभी मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या 13 हो गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि ये सभी एक ही परिवार के हैं। आज 11 लोगों की रिपोर्ट आई जिनमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी 39 मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार और है। ये सभी महाराष्ट्र के अमरावती से लौटे खुर्जा के रहने वाले कोरोना पीडि़त के सपर्क में थे। जिस तरह से कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़ रही है। उससे संभावना जताई जा रही है कि जो रिपोर्ट अभी आने वाली हैं उनमें कोरोना पीडि़तों की संख्या और बढ सकती है। कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इलाके के हर घर जाकर टीम कर रही जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उसी मरीज के कारण आज मेरठ में यह कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान घर में झगड़े के बाद बिजली कर्मचारी ने खुद को गोली मारी, छोटे भाई से पुलिस कर रही पूछताछ

बता दे कि हाल ही में महाराष्ट्र के अमरावती से मेरठ पहुंचे शख्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। साथ ही परिवार के 4 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था। इस तरह मेरठ में संक्रमण के 5 नए मामले एक ही परिवार में सामने आए गत शनिवार को आए थे। मेरठ में एक ही परिवार से कोरोना वायरस के 5 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। मरीजों की संख्या सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने 38 लोग की पहचान की थी। बताया जा रहा है कि इन 38 मरीजों में किसी को भी कोरोना हो सकता है। कोरोना का यह संक्रमित मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से 19 मार्च को मेरठ पहुंचा था।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: अप्रैल में नहीं होगी बिजली मीटर की रीडिंग, इस तरह बिल तैयार कराकर भेजा जाएगा आपके पास

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का मेरठ में ससुराल रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र से मेरठ आया था। बीती शुक्रवार को मेरठ मेडिकल अस्पताल में उसके कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। इसके बाद संपर्क में रह रही पत्नी और 3 सालों को भी शुक्रवार को भर्ती कराया गया। शनिवार को उसकी पत्नी और तीन सालों को भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन आज उसके ससुराल के ही 8 अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि से संख्या बढ़कर 13 हो गई। इस तरह मेरठ में अभी तक 2 दिन के भीतर ही कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा सीधे 13 पर पहुंच गया है इसको लेकर इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं अभी 38 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ये रिपोर्ट संभवत: सोमवार की शाम तक आएगी।

Hindi News / Meerut / Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 13

ट्रेंडिंग वीडियो