देखें वीडियोः
Ayurveda and BDS examinations postponed देखें वीडियोः
Chaudhary Ajit Singh told BJP, Indian Jumla Party देखें वीडियोः
Punch stopped a family’s hookah यह है पूरा मामला यह पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां एक गोदाम से चोरी हुए हजारों रुपए के रस को सदर के एक व्यापारी द्वारा खरीदा जा गया था। टीपी नगर क्षेत्र के मोहकमपुर में सोनू नाम के व्यापारी का रस का गोदाम है, जहां पिछले दिनों उसके नौकर अनुज ने गोदाम से 75000 रुपये के रस-बिस्कुट चोरी कर लिए। मामले का पता लगने पर सोनू ने अनुज के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, जिसके बाद से ही अनुज फरार चल रहा था। थाना पुलिस ने अनुज को धर दबोचा।
4500 में बेचा माल पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने वह रस 45000 में सदर क्षेत्र में संजीव माटे नाम के व्यापारी को बेच दिए हैं। इस पर टीपी नगर पुलिस ने अनुज को साथ लेकर संजीव की दुकान पर छापा मारा तथा उसको हिरासत में ले लिया। इस बात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। संजीव ने पुलिस को बताया कि उसने 32000 रुपए में यह माल खरीदा है। बाकी भुगतान बिल लाने पर देने की बात कही थी। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद व्यापारियों ने संजीव कपूर की हिरासत को लेकर पुलिस कार्रवार्इ का विरोध किया जिस पर पुलिस को बिना माल के ही वापस बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान व्यापारियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक भी हुई।