scriptशादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार | 500 slums burnt in meerut fire due to marriage | Patrika News
मेरठ

शादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार

चार घंटे में फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

मेरठApr 23, 2018 / 12:14 pm

Nitin Sharma

meerut news

मेरठ।बारात की आतिशबाजी की एक चिंगारी से 500 परिवारों के आशियाना दो घंटे में राख हो गया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचती। तब तक काफी देर हो चुकी थी।भीषण आग के दौरान पीड़ित पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच कोहराम मच गया। आग लगने की सूचना के करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड को आग पर काबू करने में करीब तीन घंटे लग गए। लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मौके पर करीब 300 झुग्गियां थी जिनमें करीब पांच सौ परिवार अपना गुजारा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे रेसिडेंट्स, एेसे किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें

साइड न देने पर बाइक सवार युवकाें ने तान दी पिस्तौल आैर फिर…

शादी की चढ़त में हुर्इ आतिशबाजी से तबाह हुए परिवार

हापुड रोड बिजली बंबा बाई पास पुलिस चौकी के पास रविवार रात एक विवाह मंडप पर शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान बारात आई और चढ़त होने लगी। बारात में आतिशबाजी की भी व्यवस्था थी। बारात में चढ़त के दौरान जोरदार आतिशबाजी हो रही थी। चौकी के बाहर निकलकर पुलिसकर्मी भी आतिशबाजी का नजारा देख रहे थे। इसी बीच एक चिंगारी सामने बनी झुग्गी झोपड़ी पर जा गिरी। जिससे आग लगनी शुरू हो गई। पहले तो झुग्गी में रह रहे लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की। उनका साथ देने के लिए चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंचा गये, लेकिन देखते ही देखते इस आग विकराल रूप ले लिया। इस पर लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया । झुग्गियों के भीतर सो रहे लोगों को किसी तरह से निकाला गया।

यह भी पढ़ें

बेटी से मिलने पहुंचे पिता का दामाद ने किया एेसा स्वागत, जानकर दंग रह जाएंगे अाप

आग देख चारों तरफ मची भगदड़

लोगों में आग को देखकर भगदड़ मच गई। महिलाएं बच्चों को लेकर इधर-उधर भागने लगी। इस भागदौड़ में कई बच्चे और महिलाओं को चोटें भी आई। आग लगने के करीब आधा घंटे बाद फायर बिग्रेड की चार गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक 250 झुग्गियों में आग लग चुकी थी और वह पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे तक चले प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी।

वीडियो खबर देखें-पंचायत ने तय की रेप की ‘कीमत’

कूड़ा बिनने का कार्य करते थे परिवार

जिन लोगों की झुग्गियां जलकर राख हुई उनमें रहने वाले लोग कूड़ा बिनकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे। आग में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया।

Hindi News / Meerut / शादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो