यह भी पढ़ें-
अजब-गजब: कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस ने लगाया 3000 का जुर्माना सीओ सरधना जितेंद्र सरगम ने बताया कि देर शाम सरूरपुर-लाहौर गढ़ रजवाहे के पटरी पर सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रासना के पास बाइक सवार दो बदमाश कुछ राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। सूचना पाकर तीन थानों सरूरपुर, सरधना व रोहटा पुलिस को बदमाशों की तलाश में लगाया गया। इसी दौरान देर रात में लाहौरगढ़ रजवाहे की पटरी पर बदमाश सरूरपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिए, जिनकी घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत में घुस गए और फायरिंग करते रहे। बदमाशों की फायरिंग में एक दारोगा का गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। मौके पर सीओ सरधना जितेंद्र सरगम व सरूरपुर, जानी व रोहटा थानों की पुलिस मौजूद रही। इसके बाद पुलिस ने कांबिंग करते हुए दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश दीपक थाना सरधना के गांव का छबडिया का रहने वाला था और उस पर पचास हजार रूपये का इनाम था। दीपक एक माह पूर्व सरधना में हुई अंकुर भारद्वाज हत्याकांड में फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मारे गए बदमाश पर एक दर्जन हत्या व लूट के मुकदमे दर्ज थे। पकड़े गए बदमाश पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। मौके पर पहुंचे और की पुलिस भर्ती कराया हालांकि इससे पहले ही मारा चुका था।
देर रात एसएसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सीओ से जानकारी ली। मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मृतक बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम था। उसके साथी से पूछताछ की जा रही है।