दरअसल, ये पंचायत सिंघावली अहीर थाना के फतेहपुर गांव में हुई है। जहां पुलिस और ऊंची जाति के लोगों के उत्पीड़न से परेशान दलित समाज के लोगों ने इस्लाम धर्म स्वीकार करने का एेलान कर दिया है। उत्पीड़न से परेशान दलितों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में दलित समाज के सेकड़ों लोग पहुंचे, जिन्होंने पुलिस पर सुनवाई न करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कई बार उच्च अधिकारियों से भी मिले हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर उनका उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ और उनके समाज के युवकों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो वो लोग सामूहिक धर्म परिवर्तन कर लेंगे। एसपी बागपत जयप्रकाश से लिखित शिकायत करते हुए दलितों ने उत्पीड़न की बात कही है। पुलिस और दबंगों पर नकेल कसने की मांग उठाई है। हालांकि, इस पूरे मामले में सपी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। साथ ही कहा कि छेड़छाड़ के आरोपी के समर्थन में पंचायत कर धर्म परिवर्तन की चेतावनी देना भी गलत है। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है।