scriptMeerut: कोरोना पॉजिटिव के इन केसों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई परेशानी, इसके पीछे है ये वजह | 4 corona positive patients increased difficulties in Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut: कोरोना पॉजिटिव के इन केसों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई परेशानी, इसके पीछे है ये वजह

Highlights

मेरठ में अभी तक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
पिछले चार दिन में मिले चार केसों से बढ़ी मुश्किल
स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना की चेन ढूंढ़ रही

 

मेरठApr 25, 2020 / 07:05 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ में अभी तक 89 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। रोजाना नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पिछले चार दिन में मिले चार कोरोना पॉजिटिव केसों ने इन मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। दरअसल, चार कोरोना पॉजिटिव केसों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इसकी चेन नहीं मिल पा रही है। यह भी पता नहीं लग पा रहा कि इन चारों को कैसे कोरोना संक्रमण हुआ है। यदि कोरोना चेन का पता नहीं लगता है तो संक्रमितों की संख्या में इजाफा हाे सकता है।
यह भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2020: लाॅकडाउन में इस शुभ मुहूर्त पर नहीं हो रही इतनी शादियां, हुआ करोड़ों का नुकसान

दरअसल, चार कोरोना पॉजिटिव केस स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्दी बने हुए है। इनमें रजबन बाजार में गर्भवती महिला, संतोष अस्पताल के एकाउंटेंट, भाजपा नेता के पिता और जली कोठी में पुलिस पर पथराव करने वाला बवाली शामिल हैं। इन चारों की मॉनिटरिंग की जा रही है और मरीजों से बातचीत के बाद भी ये संक्रमित कैसे हुए इसका पता नहीं चल पा रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में बेचैनी बढ़ी हुई है। चेन तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन लोगों तक पहुंच रही है, जिनके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अभी तक इन चारों केसों में कोरोना चेन नहीं मिल पायी है। रजबन की गर्भवती महिला के पति समेत सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
यह भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय के आदेश केे बाद खुलने लगी दुकानें, हो गई भीड़भाड़, फिर डीएम ने दिए ये निर्देश

इसी तरह संतोष अस्पताल के एकाउंटेंट और भाजपा नेता के पिता की मौत हो चुकी है। ये दोनों कैसे संक्रमित हुए, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसी तरह जली कोठी में पुलिस पर पथराव करने वाला बवाली भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इन तीनों के बारे में भी संक्रमण चेन नहीं मिल पायी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसकी तलाश में लगी हुई हैं, लेकिन इन चारों को कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि इन चारों मरीजों से जुड़ी चेन को तलाश किया जा रहा है और बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है, जल्द ही चेन का पता लगा लिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / Meerut: कोरोना पॉजिटिव के इन केसों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई परेशानी, इसके पीछे है ये वजह

ट्रेंडिंग वीडियो